बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला के आते ही शहनाज गिल के साथ उनकी क्यूट बॉन्डिंग एक बार फिर से देखने को मिल रही है. मंगलवार के एपिसोड में सिद्धार्थ और पारस छाबड़ा को शहनाज के साथ मस्ती करते देखा गया था. अपकमिंग एपिसोड में फैंस देखेंगे कि शहनाज सिद्धार्थ के नजरअंदाज करने पर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी देंगी.
शहनाज से बात नहीं कर रहे सिद्धार्थ
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ को मनाते हुए दिख रही हैं. शहनाज सिद्धार्थ से पूछ रही हैं कि तू मुझसे बात करेगा या नहीं? जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- नहीं हो गया, सब खत्म हो गया है. तब शहनाज कहती हैं- अपनी तेरे पास सारी फीलिंग्स हैं. मगर अब मेरे को हर्ट हो गया तो वो कोई फीलिंग नहीं है.
.@Sidharth_Shukla ke aate hi phir shuru ho gayi hai #ShehnaazGill ki masti! Watch #SidNaaz tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/XKRQzkmmNW
— COLORS (@ColorsTV) December 18, 2019Advertisement
भूख हड़ताल पर जाएंगी शहनाज गिल?
वीडियो में सिद्धार्थ सो रहे हैं और शहनाज उनसे बात करने की कोशिश कर रही हैं. कभी पानी की बूंदें छिड़कर रोने का नाटक कर रही हैं तो कभी सिद्धार्थ के लिपस्टिक लगाने की कोशिश कर रही हैं. शहनाज गिल जोर-जोर से रोने का नाटक कर रही हैं. शहनाज कह रही हैं- इसमें कितना एटिट्यूड है, ये खुद को समझता क्या है? सिद्धार्थ के बार बार नजरअंदाज करने की वजह से शहनाज भूख हड़ताल पर जाने की बात भी धमकी देती हैं.
बता दें, शहनाज पहले पारस छाबड़ा से नाराज थीं, क्योंकि उन्होंने कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए माहिरा शर्मा का नाम लिया था. इस पर शहनाज काफी हंगामा करती हैं. वहीं पारस-सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाते हैं. शहनाज पारस को कहती हैं कि वो उनसे प्यार करती हैं. बाद में सिद्धार्थ शहनाज को पारस का नाम लेकर चिढ़ाते हैं.