scorecardresearch
 

शहनाज गिल की फैंस से अपील, मुझे गिफ्ट भेजकर अपने पैसे बर्बाद मत करो

शहनाज ने ऑडियो मैसेज में कहा- मुझे पता है आप मुझे लोग मुझसे बहुत प्यार करते हो. मेर लिए अच्छे अच्छे गिफ्ट भेजते हो. लेकिन मुझे बहुत दुख भी होता है. मुझे लगता है कि आप पैसे क्यों खर्च कर रहे हो. प्लीज अपने पैसे बर्बाद मत करो.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के सितारे बुलंदियों पर हैं. शहनाज गिल को बिग बॉस 13 ने जबरदस्त फेम दिया. शहनाज गिल बिग बॉस के वक्त से ही लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं. लोगों के बेशुमार प्यार की बदौलत शहनाज गिल ने इंस्टा पर 5 मिलियन फॉलोअर्स अचीव कर लिए हैं.

शहनाज गिल की फैंस से अपील

इसी खुशी को जाहिर करते हुए शहनाज गिल ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस के लेटर और तोहफों को शेयर किया है. 5 मिलियन फॉलोअर्स होने पर फैंस ने शहनाज को कई सारे तोहफे, केक भिजवाए. अपने प्रशंसकों का प्यार पाकर शहनाज की खुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन उन्होंने फैंस से खास अपील करते हुए कहा कि वे गिफ्ट के पीछे अपने पैसों को यूं बर्बाद ना करें.

View this post on Instagram

Advertisement

❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

शहनाज ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस को खास मैसेज दिया है. शहनाज ने ऑडियो मैसेज में कहा- मुझे पता है आप मुझे लोग मुझसे बहुत प्यार करते हो. मेर लिए अच्छे अच्छे गिफ्ट भेजते हो. लेकिन मुझे बहुत दुख भी होता है. मुझे लगता है कि आप पैसे क्यों खर्च कर रहे हो. प्लीज अपने पैसे बर्बाद मत करो. मुझे ये अच्छा नहीं लगता है. वैसे ही मुझे पता है आप लोग मुझे प्यार करते हो. मुझे गिफ्ट मत भेजा करो. शहनाज ने ये भी कहा कि वे मान गई हैं कि वे मोस्ट लवड गर्ल हैं.

सुशांत की मौत के 30 दिन बाद एक्स गर्लफ्रेंड अंक‍िता ने किया पहला पोस्ट

View this post on Instagram

Very excited to present the poster of my music video with Tony Kakkar ! #KurtaPajama out on 17th July on @desimusicfactory . ♥️🔥 Producer : @anshul300 Music : @tonykakkar Lyrics : @tonykakkar Video : @rahuldid Video supervisor: @raghav.sharma.14661 Promotions : @underdogdigitall

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

बालवीर फेम एक्ट्रेस अनुष्का सेन का शानदार रिजल्ट, 12वीं में स्कोर किए 89.4%

शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका नया गाना रिलीज होने वाला है. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने गाया है. 17 जुलाई को ये सॉन्ग रिलीज किया जाएगा. फैंस के बीच शहनाज के नए गाने को लेकर काफी बज बना हुआ है. गाने का नाम कुर्ता पायजामा है. इसका लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है. इससे पहले शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement