scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 खत्म के बाद सिद्धार्थ शुक्ला से मिलकर इमोशनल हुईं शहनाज, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

शो मुझसे शादी करोगे के अपकमिंग एपिसोड में जोरदार हंगामा होने वाला है. बता दें, शो में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की रियल शादी नहीं होने जा रही है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद शहनाज गिल अपने लिए दूल्हा ढूंढने निकल गई हैं. शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल अपने लिए मिस्टर राइट की तलाश कर रही हैं. शहनाज के साथ पारस छाबड़ा भी इस शो में अपनी दुल्हन की खोज कर रहे हैं. इन सबके बीच सिडनाज फैंस को एक बड़ी ट्रीट मिलने वाली है.

सिद्धार्थ से मिलकर इमोशनल हुईं शहनाज

मुझसे शादी करोगे के अपकमिंग एपिसोड में सिडनाज मोमेंट देखने को मिलेगा. दरअसल, शो में शहनाज गिल से मिलने सिद्धार्थ शुक्ला आएंगे. होस्ट मनीष पॉल शहनाज को कहेंगे कि हमने सुना है प्यार अंधा होता है इसलिए हम आपकी आंखों पर पट्टी बांधकर लड़का सलेक्ट करेंगी. एकसाथ लाइन में कई लड़के खड़े होते हैं, इनमें से एक सिद्धार्थ शुक्ला भी होंगे.

View this post on Instagram

Advertisement

Do Follow @mrkhabri & @_utsavmaurya_ and Never miss un update . 👉Exclusive News & leakages only . 👉Turn on post Notification for Exclusive Update. 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 . #biggboss13 #artisingh #shehnaazgill #ShefaliBagga #asimRiaz #MahiraSharma #ParasChhabra #SidharthShukla #siddharthadey #Devoleenabhattacharjee #DaljeetKaur #Koenamitra #RashamiDesai #HimanshiKhurana #vishaladityasingh #salmankhan #mrfaisu07 #riyazaly #followforfollowback #like4likes #keepsupporting #kbye #mujhseshaadikaroge #realityshow

A post shared by 𝗕𝗜𝗚𝗕𝗢𝗦𝗦 𝟭𝟯 ( 𝗠𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗯𝗿𝗶 ) 🔵 (@mrkhabri) on

आसिम के समर्थन में उतरे प्रिंस नरूला, बोले- शुक्ला जी ने ट्रॉफी जीत ली इज्जत नहीं

सिद्धार्थ को छूने के बाद शहनाज को एहसास हो जाएगा कि ये सिद्धार्थ ही हैं. फिर शहनाज गिल सिद्धार्थ को गले मिलती हैं. सिद्धार्थ से मिलने की खुशी शहनाज गिल के चेहरे पर साफ देखने को मिलती है. सिद्धार्थ भी शहनाज से मिलकर काफी खुश होते हैं. इस दौरान शहनाज इमोशनल भी हो जाती हैं. बता दें. शो में सिद्धार्थ शहनाज की पार्टनर ढूंढने में मदद करेंगे.

पारस से शादी करना चाहती है ये लड़की ,अंकाक्षा पुरी संग किया था फिल्म में काम

सिद्धार्थ के अलावा रश्मि देसाई भी शहनाज गिल से मिलने आएंगी. मुझसे शादी करोगे के अपकमिंग एपिसोड में जोरदार हंगामा होने वाला है. बता दें, शो में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की रियल शादी नहीं होने जा रही है. ये शो बस एंटरटेनमेंट के लिए है. बिग बॉस खत्म होने के बाद अब फैंस सोमवार से शुक्रवार ये नया शो कलर्स पर रात 10.30 बजे देख सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement