scorecardresearch
 

BB: सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई के रिश्ते पर शहनाज गिल का दावा, कहा- दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. दोनों की बेइंतहा नफरत के पीछे की वजह फैंस ही नहीं कंटेस्टेंट्स भी जानना चाहते हैं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला
रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो में नजर आ रही दोनों की बेइंतहा नफरत के पीछे की वजह फैंस ही नहीं कंटेस्टेंट्स भी जानना चाहते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कभी दोनों का अफेयर था. पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को भी यही लगता है कि सिद्धार्थ-रश्मि एक-दूजे को डेट कर चुके हैं.

गुरुवार के एपिसोड में शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को रश्मि संग उनके रिश्ते को लेकर चिढ़ाती नजर आईं. गार्डन एरिया में BB डिलीवरी टास्क खत्म होने के बाद आरती सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल मस्ती कर रहे थे. तभी शहनाज ने कहा मुझे पता है कि तुम्हारी सेटिंग थी, लेकिन अब खत्म हो गई है. फिर शहनाज सिद्धार्थ से पूछती हैं कि क्या उनका और रश्मि का अफेयर था? जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- तुम कौन हो, क्या तुम मेरी मां हो?

Advertisement

इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ के साथ गेम खेलती हैं. वे सिद्धार्थ को अपनी एक उंगली पकड़ने को कहती हैं, लेकिन सिद्धार्थ इस गेम में कोई पार्टिसिपेशन नहीं दिखाते. तब शहनाज असीम रियाज के पास जाती हैं और उन्गें एक उंगली पकड़ने को कहती हैं. जिसके बाद शहनाज ने दावा किया कि रश्मि सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड थी.

दूसरी बार उंगली पकड़ने पर शहनाज ने कहा- सिद्धार्थ अभी भी रश्मि से प्यार करता है. जिसके बाद सिद्धार्थ हंसने लगते हैं. शहनाज फिर से असीम को अपनी उंगली पकड़ने को कहती हैं. जिसके बाद शहनाज मजाक करते हुए कहती हैं कि सिद्धार्थ और रश्मि की कोर्ट मैरिज भी हुई थी. बता दें, इससे पहले भी शहनाज, सिद्धार्थ-रश्मि के रिश्ते का सच जानने की उत्सुकता दिखा चुकी हैं.

पारस-माहिर पहुंचे बिग बॉस के अगले पड़ाव में

BB होम डिलीवरी टास्क में पारस छाबड़ा विनर रहे हैं. उन्होंने अपने साथ अगले पड़ाव में जाने के लिए माहिरा शर्मा का नाम सामने रखा. अब घर में माहिरा-पारस को छोड़ सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं. इस हफ्ते 1 या 2 कंटेस्टेंट्स फिर से बेघर होंगे. बिग बॉस हाउस में पांचवें हफ्ते में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है.

Advertisement
Advertisement