पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल बिग बॉस हाउस (Bigg Boss 13) में सबकी चहेती बनी हुई हैं. शहनाज को दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. शहनाज गिल बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की जबरा फैन हैं. बीते वीकेंड के वार में शहनाज गिल ने कार्तिक के लिए अपनी दीवानगी का इजहार किया.
कार्तिक को मैसेज और तस्वीरें भेजा करती थीं शहनाज
शहनाज गिल ने खुलासा किया कि वे कार्तिक आर्यन को लंबे समय से फॉलो कर कर रही हैं. वे कार्तिक को अपनी तस्वीरें और डायरेक्ट मैसेज भेजा करती थीं. शहनाज ने कहा- मैं कार्तिक की बहुत बड़ी फैन हूं. मैंने आई लव यू सिर्फ उन्हें ही बोला है. मैंने इतने लोगों को फॉलो कर अनफॉलो किया है. लेकिन कार्तिक को जिंदगी में हमेशा फॉलो किया है. ये सब प्यार का पंचनामा से शुरू हुआ है.
Ab @BeingSalmanKhan denge #SaraAliKhan aur @TheAaryanKartik ko kuch task, are you guys excited? @vivo_india @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/RWHhk5UIh3
— COLORS (@ColorsTV) January 19, 2020
शहनाज गिल ने आगे कहा- कार्तिक आर्यन की तस्वीर मुझे हर हालत में देखनी होती है. मैंने इन्हें इतने सारे मैसेज किए हुए हैं. लेकिन इन्होंने आज तक मेरे मैसेज नहीं खोले हैं. मैं इन्हें अपनी तस्वीरें भी भेजती रहती हूं. शो में सलमान खान और बाकी घरवालों ने भी शहनाज गिल के कार्तिक आर्यन के लिए दिखाई गई दीवानगी पर चटखारे लिए.
शो से एविक्ट हुईं मधुरिमा तुली
बिग बॉस में बीते हफ्ते मधुरिमा तुली एविक्ट हो गई हैं. एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से पीटने की वजह से सलमान खान ने कड़ा एक्शन लेते हुए मधुरिमा तुली को बेघर किया. सलमान खान ने मधुरिमा तुली को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए डांट भी लगाई.