scorecardresearch
 

ड्रामा क्वीन के अलावा बेहतरीन सिंगर हैं शहनाज गिल, सबूत है ये वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज अपनी ही आवाज में एक पंजाबी गाना गा रही हैं. वे इतनी सुरीली आवाज में गाना गा रही हैं कि जो उन्हें सुन रहा है या तो उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है या फिर इस पर विश्वास ही नहीं कर पा रहा है.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस के घर में लोकप्रियता के नए आयाम को छूने वाली शहनाज गिल हमेशा ट्रेंड करती रहती हैं. बिग बॉस के घर में शहनाज की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीता था तो अब जब वे शो के बाहर हैं, उनकी खूबसूरत अदाएं सभी को कायल कर रही हैं. शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और उनसे भी ज्यादा सक्रिय रहते हैं उनके वो फैन्स जो उनकी पोस्ट्स को वायरल करने में जरा भी समय नहीं गंवाते हैं.

शहनाज की आवाज में गाना

इस सयम सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज अपनी ही आवाज में एक पंजाबी गाना गा रही हैं. वे इतनी सुरीली आवाज में गाना गा रही हैं कि जो उन्हें सुन रहा है या तो उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है या फिर इस पर विश्वास ही नहीं कर पा रहा है. शहनाज का ये गाने वाला वीडियो उन्हीं के एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शहनाज का ये नया अंदाज सभी को पसंद आ गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Sana latest snapchat story 💛 . . . . Like❤️Comment💛Share💜and💚 💙Follow ➡️@diehardfan_sanasid⬅️ 🔻 AND 🔻 ➡️@diehardfan_sanasid_sg ⬅️ for more latest updates 📢📩 ♥︎ ♥︎ ♥︎ ♥︎ #sidnaaz #sidnaazlovers #sidnaazians #sidnaazforever #trending #tonykakkar #shehnaazgill #Shehnazgill #sidharthshukla #musicpromotion #musical #music #musicvideo #dancer #dancelove #dancechallenge #dancelover #song #dancevideo #bollywoodsongs #hindisongs #punjabisong #KurtaPajama #salmankhan #nehakakkar #punjab #pollywood #viralvideos #DilKoKaraarAaya #punjabi

A post shared by Sid & Sana FC Singapore 🇸🇬 (@diehardfan_sanasid) on

दिल बेचारा: आंखों में आंसू नहीं चेहरे पर स्माइल थी, शायद यही है सुशांत को सच्चा ट्रिब्यूट

30 जुलाई को रिलीज होगी अभिमन्यु सिंह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘’माय क्लाइंट वाइफ’’

कुर्ता पजामा किया ट्रेंड

वैसे इस समय शहनाज गिल के पास काम की भी कोई कमी नहीं है. हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो कुर्ता पजामा रिलीज किया गया था. टोनी कक्कड़ संग शहनाज का वो नया गाना ट्रेंड कर रहा है. फैन्स को ये गाना कितना पसंद आ रहा है, इसकी झलक गाने को मिल रही व्यूअरशिप को देख लगाई जा सकती है. अभी तक इस गाने ने सिडनाज के भुला दूंगा का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ा है, लेकिन जिस स्पीड से इसे लाइक किया जा रहा है, कुछ समय में ये शहनाज का सबसे बड़ा गाना भी बन सकता है.

Advertisement
Advertisement