बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल का एक और गाना आ गया है. टोनी कक्कड़ के वीडियो सॉन्ग में वे नजर आई हैं. गाने में टोनी कक्कड़ खुद शहनाज गिल के साथ नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सॉन्ग रिलीज होने के बाद भी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में फैन्स को शहनाज गिल का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. शहनाज ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सभी का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने लिखा- शु्क्रिया मेरे फैन्स. आपने मुझे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया और लगातार मेरे गानों को प्रमोट किया. आप लोगों की ही वजह से मुझे इतना सम्मान मिला. आज आप लोगों ने कु्र्ता पजामा को भी ट्रेंड करा दिया. जो प्यार इस गाने को मिल रहा है वो अतुलनीय है. मैं आज जो कुछ भी हूं वो आप लोगों की वजह से ही हूं. वीडियो में उनके कमेंट के अलावा उनकी आवाज भी सुनी जा सकती है जिसमें वे प्रशंसकों को धन्यवाद कह रही हैं.
View this post on Instagram
कुर्ता पजामा काला-काला: शहनाज का नया गाना रिलीज, दिखा पंजाब की कटरीना का स्वैग
महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब शहनाज ने फैन्स के प्यार और सपोर्ट के लिए उन्हें थैंक्स कहा हो. इससे पहले भी तमाम मौकों पर उन्होंने ऐसा किया है. बता दें कि सॉन्ग कुर्ता पजामा इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है और लोग इसे परफेक्ट पार्टी नंबर कह रहे हैं. बिग बॉस 13 के घर में शहनाज के करीबी कंटेस्टेंट और शो के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने भी एक्ट्रेस के इस गाने की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर मजाकिया अंदाज में वीडियो सॉन्ग की तारीफ की करते हुए उसे बकवास बताया है. लेकिन सिद्धार्थ का ये अंदाज फैंस को खूब समझ आ रहा है.
Kurta Pajama kala kala kala kala kala kala kya bakwas gana hai muh pe chadgaya saala saala saala saala saala ....😋😉
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) July 17, 2020
टोनी कक्कड़ की लिरिक्स और म्यूजिक
2 मिनट 19 सेकेंड के इस गाने में शहनाज के साथ टोनी कक्कड़ की केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाने के सिंगर और लिरिस्ट टोनी कक्कड़ हैं. इसके अलावा इसका संगीत भी टोनी ने ही दिया है. 6 घंटे में गाने को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.