scorecardresearch
 

क्या स्वयंवर शो कर पछता रही हैं शहनाज गिल? नेशनल TV पर कुबूला सिद्धार्थ के लिए प्यार

शहनाज जहां सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पड़ गई हैं. वहीं सिद्धार्थ के दिल में शहनाज गिल के लिए ऐसी कोई फीलिंग्स नहीं है. सिद्धार्थ का साफ कहना है कि वे शहनाज को अपनी अच्छी दोस्त मानते हैं और कुछ नहीं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद शहनाज गिल ने रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे करने का फैसला लिया. ये एक स्वयंवर शो है, जिसमें उन्हें अपने लिए पार्टनर की तलाश करनी है. लेकिन जैसे ही बिग बॉस खत्म हुआ शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ. मुझसे शादी करोगे में शहनाज ने कई बार कहा है कि वे सिद्धार्थ से एकतरफा प्यार करती हैं.

शहनाज ने कुबूला सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार

अब मुझसे शादी करोगे का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसमें शहनाज गिल रोते हुए सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. वीडियो में एक्टर जय भानुशाली शहनाज से तीखा सवाल पूछते हैं क्या आप सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से इस शो में अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रही हैं? जवाब में शहनाज गिल रोते हुए कहती हैं- बिल्कुल.

Advertisement

मेरे अंगने में गाना रिलीज, जैकलीन फर्नांडिज के गाने में कैमियो रोल में दिखे आसिम

फिर जय ने शहनाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपने हां कहा था तभी ये शो बना है. इसके जवाब में शहनाज कहती हैं- ''मुझे नहीं पता था कि मैं कुछ और ही निकलूंगी. मुझे शायद अब सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया है. उसे चाहे मैं गधी लग रही हूं या कुछ भी. लेकिन मैं उसे प्यार करती हूं. क्या करूं अब मैं इसमें, आप बताओ?''

स्टंट में चीटिंग की तो बाहर हुए शिविन नारंग, प्रोडक्शन पर भड़के, फिर पहुंचे अस्पताल

बता दें, शहनाज जहां सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पड़ गई हैं. वहीं सिद्धार्थ के दिल में शहनाज गिल के लिए ऐसी कोई फीलिंग्स नहीं है. सिद्धार्थ का साफ कहना है कि वे शहनाज को अपनी अच्छी दोस्त मानते हैं और कुछ नहीं. मुझसे शादी करोगे में शहनाज कई बार सिद्धार्थ को याद करती दिखी हैं. उन्होंने अपने बेड पर रखे टैडी बियर को सिद्धार्थ की टी-शर्ट पहना रखी है.

Advertisement
Advertisement