scorecardresearch
 

बिग बॉस: शहनाज गिल ने दी रश्मि को धमकी, कहा- सिद्धार्थ से दूर रहो, वरना मुंह तोड़ दूंगी

मुश्किल की घड़ी में शहनाज गिल हर वक्त सपोर्ट बनकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रही हैं. बीते एपिसोड में शहनाज ने रश्मि को सिद्धार्थ से दूर रहने की धमकी दी. जानें वजह.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कितनी पोजेसिव हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. मुश्किल की घड़ी में शहनाज हर वक्त सपोर्ट बनकर सिद्धार्थ के साथ रही हैं. बीते एपिसोड में शहनाज ने रश्मि को सिद्धार्थ से दूर रहने की धमकी दी. जानें वजह.

नॉमिनेशन के वक्त बिग बॉस ने शहनाज को किसी एक घरवाले को नॉमिनेट करने को कहा था. तब शहनाज गिल रश्मि देसाई का नाम लेती हैं. वजह बताते हुए शहनाज ने कहा- मुझे लगता है कि आप झूठा प्यार जताती हो. आपने मुझे बायस्ड कैप्टन भी बोला. मुझे काफी तंग किया. ये सब कहने के बाद शहनाज ने मस्ती करते हुए रश्मि को चेतावनी दी.

View this post on Instagram

#beautiful #sidnaaz #sidnaz #sidnaazforever #sidnaaz❤️ #bb13 #bb13onvoot #bb #biggboss13 #biggboss #biggboss #sidnaazfam🌹💫 #sidnaazloversbb13😍😍😘😘😘❤️❤️❤️❤️ #sidnaazloversbb13

Advertisement

A post shared by sidnaaz (@pricnce_of_dream) on

शहनाज ने कहा- ''मेरे दोस्त के ऊपर कोई भी शब्द नहीं बोलना. वरना आगे से मैं तेरा मुंह तोडूंगी. तू सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रहना.'' शहनाज की बातें जहां दूसरे घरवालों को एंटरटेन कर रही थी. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला इरिटेट दिखे. रश्मि को चेतावनी देते हुए शहनाज गिल की क्लिप सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

नए साल के दिन बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन हुआ. रश्मि देसाई के अलावा माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, शेफाली बग्गा बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. फैंस का अंदाजा है कि मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा में से कोई एक इस हफ्ते बाहर हो सकता है.

Advertisement
Advertisement