scorecardresearch
 

रांझणा में गूंजेगी 'शहनाई' की धुन

इरोज इंटरनेशनल बैनर की आनंद राय निर्देशित रांझणा बनारस की पृष्ठभूमि में रची गई प्रेम कहानी है. फिल्म में बनारस के घाट और माहौल का बखूबी चित्रण किया गया है.

Advertisement
X
रांझणा
रांझणा

इरोज इंटरनेशनल बैनर की आनंद राय निर्देशित रांझणा बनारस की पृष्ठभूमि में रची गई प्रेम कहानी है. फिल्म में बनारस के घाट और माहौल का बखूबी चित्रण किया गया है.

Advertisement

जब बात बनारस की आती है तो शहनाई के सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह को किस तरह भुलाया जा सकता है. ऐसा ही कुछ फिल्म के संगीत में भी देखने को मिलता है.

फिल्म के डायरेक्टर आनंद राय बताते हैं, 'ए.आर. रहमान सर को जब फिल्म के म्यूजिक के लिए रांझणा की बनारसी अंदाज की कहानी बयान की तब उनको उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई का ख्याल सबसे पहले आया. उन्होंने संगीत के उस्ताद को सम्मानित करते हुए इस फिल्म में शहनाई का इस्तेमाल किया. रहमान उस्ताद बिस्मिल्लाह खान और उनके संगीत का काफी सम्मान करते हैं.'

इस प्रेम कहानी में सोनम कपूर, दक्षिण के हीरो धुनष और अभय देओल प्रमुख किरदार निभा रहे है. फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement