बिग बॉस 13 की मोस्ट एंटरटेनर कंटेस्टेंट शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के सीक्रेट रूम में जाने के बाद से बुझी बुझी सी हैं. पूरा घर उनके और माहिरा के खिलाफ खड़ा है. ऐसे में बीते एपिसोड में जब असीम और रश्मि ने शहनाज की तारीफों के पुल बांधे तो पंजाब की कटरीना कैफ का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला.
अपनी तारीफ सुनकर क्यों रो पड़ीं शहनाज?
सीक्रेट रूम में बैठे पारस छाबड़ा ने रश्मि देसाई और असीम रियाज को शहनाज गिल की तारीफ करने का आदेश दिया था. दरअसल, कैप्टेंसी के दावेदार चारों सदस्यों को कठपुतली बनकर आदेशों का पालन करना था. इन चारों दावेदारों को सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को अपने इशारों पर नचाना था.
.@TheRashamiDesai kar rahi hai #ShehnaazGill ko entertain, are you enjoying it? @Vivo_india @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/GIKZOIOIEt
— COLORS (@ColorsTV) December 11, 2019
टास्क के दौरान असीम और रश्मि शहनाज की तारीफ करते हुए कहते हैं- तुम बेहद क्यूट हो, पंजाब की कटरीना कैफ हो. जब शहनाज ने पूछा कि क्या मैं मोटी हूं? तो रश्मि-असीम ने इससे इंकार किया और उनकी तारीफ करने लगे. ये सब सुनकर शहनाज अचानक रोने लगती हैं. फिर रश्मि शहनाज को चुप कराती हैं.
मगर शहनाज को किसी से बात नहीं करनी. फिर हिंदुस्तानी भाऊ आकर शहनाज को चुप कराते हैं. माहिरा ने शहनाज के रोने की वजह बताते हुए कहा- वैसे तो कोई हमसे बात नहीं कर रहा. लेकिन अब टास्क करना है इसलिए सभी आकर बात कर रहे हैं, तारीफ कर रहे हैं. ये बात शहनाज को अच्छी नहीं लग रही है. सीक्रेट रूम में सिद्धार्थ पारस से कहते हैं कि शहनाज, असीम-रश्मि की बातों से दुखी हो रही है.