scorecardresearch
 

बिग बॉस: शहनाज गिल का इमोशनल ब्रेकडाउन, क्यों अपनी तारीफ सुनकर रोने लगीं?

बीते एपिसोड में असीम रियाज और रश्मि देसाई ने जब शहनाज गिल की तारीफों के पुल बांधे तो पंजाब की कटरीना कैफ का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला.

Advertisement
X
शहनाज  गिल-रश्मि देसाई
शहनाज गिल-रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 की मोस्ट एंटरटेनर कंटेस्टेंट शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के सीक्रेट रूम में जाने के बाद से बुझी बुझी सी हैं. पूरा घर उनके और माहिरा के खिलाफ खड़ा है. ऐसे में बीते एपिसोड में जब असीम और रश्मि ने शहनाज की तारीफों के पुल बांधे तो पंजाब की कटरीना कैफ का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला.

अपनी तारीफ सुनकर क्यों रो पड़ीं शहनाज?

सीक्रेट रूम में बैठे पारस छाबड़ा ने रश्मि देसाई और असीम रियाज को शहनाज गिल की तारीफ करने का आदेश दिया था. दरअसल, कैप्टेंसी के दावेदार चारों सदस्यों को कठपुतली बनकर आदेशों का पालन करना था. इन चारों दावेदारों को सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को अपने इशारों पर नचाना था.

टास्क के दौरान असीम और रश्मि शहनाज की तारीफ करते हुए कहते हैं- तुम बेहद क्यूट हो, पंजाब की कटरीना कैफ हो. जब शहनाज ने पूछा कि क्या मैं मोटी हूं? तो रश्मि-असीम ने इससे इंकार किया और उनकी तारीफ करने लगे. ये सब सुनकर शहनाज अचानक रोने लगती हैं. फिर रश्मि शहनाज को चुप कराती हैं.

Advertisement

मगर शहनाज को किसी से बात नहीं करनी. फिर हिंदुस्तानी भाऊ आकर शहनाज को चुप कराते हैं. माहिरा ने शहनाज के रोने की वजह बताते हुए कहा- वैसे तो कोई हमसे बात नहीं कर रहा. लेकिन अब टास्क करना है इसलिए सभी आकर बात कर रहे हैं, तारीफ कर रहे हैं. ये बात शहनाज को अच्छी नहीं लग रही है. सीक्रेट रूम में सिद्धार्थ पारस से कहते हैं कि शहनाज, असीम-रश्मि की बातों से दुखी हो रही है.

Advertisement
Advertisement