अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया अपने जमाने की समय से आगे की फिल्म मानी जाती है. शेखर कपूर के निर्देशन में बनी मिस्टर इंडिया को दर्शकों को खासा प्यार मिला था. उस फिल्म को देखने के बाद कई ऐसे लोग थे जो मिस्टर इंडिया की तरह गायब होना चाहते थे. फिल्म का लोगों पर काफी असर देखने को मिला था.
मिस्टर इंडिया बन चीन से लड़ना चाहती है ये बच्ची
अब सोशल मीडिया पर एक लड़की ने शेखर कपूर के सामने ऐसी मांग रख दी है कि उन्हें भी जवाब देना मुश्किल हो रहा है. एक पिता ने अपनी बेटी की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा है- मेरी बेटी को मिस्टर इंडिया काफी पसंद है. वो मुझसे कह रही है कि मैं मिस्टर इंडिया बन चीन से क्यों नहीं लड़ सकती. अब वैसे तो ये सवाल अपने आप में ही काफी मासूम और फनी है. सोशल मीडिया पर लोग बच्ची की हिम्मत और राष्ट्रभक्ति की तारीफ कर रहे हैं.
my daughter love this movie and saying papa why i cant be Mr India to fight against China pic.twitter.com/yi2uusBiGM
— Chaman Varshney (@ChamanVarshney1) July 15, 2020
शेखर कपूर ने किया रिएक्ट
लेकिन खुद शेखर कपूर ने भी इस बच्ची को जवाब दिया है. उन्होंने अपने ही अंदाज में रिएक्ट करते हुए लिखा है- जब आपकी बेटी बड़ी हो जाएगी, मैं उसे अदृश्य होने का रहस्य भेज दूंगा जो मिस्टर इंडिया इस्तेमाल किया करता था. अब शेखर कपूर का ये जवाब सभी का दिल जीत रहा है. शेखर कपूर का उस बच्ची का यूं उत्साह बढ़ाना फैन्स को पसंद आ रहा है.
I will send your daughter the secret of #mrindia ‘secret formula to invisibility a she grows up @ChamanVarshney1 https://t.co/S0fHTzrM4d
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 15, 2020
कब और कहां आएगी करगिल गर्ल की सच्ची कहानी? जाह्नवी कपूर ने बताया
10वीं के रिजल्ट से उदास स्टूडेंट्स के लिए माधवन की सीख, गेम अभी शुरू नहीं हुआ
वैसे शेखर कपूर के इस रिएक्शन पर उस बच्ची के पिता ने भी खुश होकर रिएक्ट किया है. उनके पिता ट्वीट में कहते हैं- शुक्रिया सर, मैं आपके सीक्रेट का इंतजार करूंगा जिससे मेरी बेटी मिस्टर इंडिया बन सके.मालूम हो कि मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर संग श्रीदेवी, सतीष कौशिक, अनू कपूर जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था. फिल्म के सीक्वल पर ही चर्चा तेज चल रही है.Thanks Sir i will wait for your Secret so that she can be Mr. India. Kind regards,
— Chaman Varshney (@ChamanVarshney1) July 15, 2020