शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में यूके के आर्डिंग्ले कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है. शाहरूख ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ इस खबर को शेयर किया था. कई सितारों ने शाहरूख और सुहाना को बधाईयां दी थी. वही फिल्ममेकर शेखर कपूर ने शाहरूख खान के पोस्ट पर एक मेसेज शेयर किया है. शाहरूख ने सुहाना के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था - स्कूल का आखिरी दिन. ताकि तुम अपनी आने वाली जिंदगी में नए अनुभव और रंग भर सको.
इस पर शेखर कपूर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया. हमें तीर रूपी इन बच्चों को पैशन और मजबूती प्रदान करनी चाहिए लेकिन आखिर में हमें इन तीरों को अपनी किस्मत खुद तलाशने के लिए छोड़ देना चाहिए.
शाहरूख शेखर का मेसेज पाकर काफी खुश नज़र आए और उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया दोस्त. आप हमेशा से ही बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहे हैं और उनके लिए ऊर्जा का काम करते आए हैं. शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ने भी सुहाना की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया था.
हाल ही में शाहरूख खान आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान फिल्म में काम करने वाली सयानी गुप्ता और ईशा तलवार ने शाहरूख के साथ तस्वीर खिंचवाकर अपने फैन मोमेंट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरूख खान की आखिरी फिल्म जीरो थी. इसके अलावा वे दि लॉयन किंग में मुसाफा के लिए अपनी आवाज़ दे रहे हैं. शाहरूख के अलावा आर्यन खान भी सिंबा के किरदार के लिए अपनी आवाज़ देंगे. हाल ही में इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. ये फिल्म इसी साल 19 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.Thank u for your wishes my friend. U have always been a guiding light and so encouraging to the kids....and the strength for their bow! https://t.co/798JN2P6tV
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 29, 2019