बॉलीवुड के यंग और प्रतिभाशाली एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और अपने पीछे कुछ दिलचस्प फिल्मों की लेगेसी छोड़ गए हैं. हालांकि अपने छोटे से फिल्मी करियर में वे एक ऐसी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे लेकिन ये फिल्म कभी बन नहीं पाई. मनोज वाजपेयी के साथ इंस्टाग्राम लाइव में डायरेक्टर शेखर कपूर ने बताया कि वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म पानी में काम करने वाले थे. इस फिल्म में सुशांत गोरा का किरदार निभाने वाले थे. इस फिल्म के लिए सुशांत ने कुछ महीने तैयारियां भी की थीं.
शेखर कपूर ने कहा कि उसमें चीजों को लेकर काफी उत्साहित रहता था. एक अजीब सी रेस्टलेसनेस थी उसमें. वो मेरे साथ प्रोडक्शन डिजाइन की मीटिंग में होता था फिर वीएफएक्स की मीटिंग में होता था, वर्कशॉप में भी होता था. उसमें सीखने की जबरदस्त ललक थी और उसके अंदर चीजों को लेकर ऐसी उत्सुकता थी जो आपको बच्चों को देखने में मिलती है.
Dear Sushant, there was so much more you had to offer. Perhaps the world was not up to your beliefs.. you should not have gone like this ...but then you were an old wise soul in a restless young body. Often the heavens cannot handle that .. pic.twitter.com/OJG4IzotRk
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 14, 2020
उन्होंने आगे कहा कि वो मुझे अपने किरदार के बारे में रात को 3-3 बजे भी फोन करता था और मैं काफी खुश था कि मुझे इस फिल्म के लिए एक ऐसा एक्टर मिला है जो अपने रोल के लिए बेहद पैशनेट है. हालांकि जब फिल्म से प्रोड्यूसर्स ने हाथ खींच लिए थे तो वो बहुत निराश हुआ था, बहुत रोया था सुशांत और उसके साथ ही मैं भी काफी इमोशनल हो गया था. लेकिन जिंदगी इसी का नाम है.
फैमिली के लिए शेखर ने कहा, आपका बेटा चला गया, हमारा भाई चला गया
शेखर ने सुशांत की फैमिली के बारे में बात करते हुए कहा कि वे यकीनन एक बहुत गहरे सदमे से गुजर रहे हैं. मैं हमेशा सुशांत को हीथ लेजर और जेम्स डीन जैसे एक्टर्स की कैटेगिरी में याद करना चाहूंगा जो काफी युवा और बेहद टैलेटेंड एक्टर्स थे और जो अपने सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. सुशांत भी मेरे लिए हमेशा उच्च श्रेणी के कलाकार रहेंगे और मैं उनकी फैमिली को कहना चाहता हूं कि अगर आपने अपना बेटा खोया है तो हमने भी अपना भाई खोया है. मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान सुशांत की आत्मा को शांति देगा.