scorecardresearch
 

फेयर एंड लवली के नाम बदलने के फैसले पर बोले शेखर कपूर- नीयत साबित करो

हिंदुस्तान यूनीलिवर के इस फैसले को आड़े हाथों लेते हुए शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा- तो फेयर एंड लवली अब ग्लो एंड लवली कहकर पुकारी जाएगी? कमॉन हिंदुस्तान लीवर.

Advertisement
X
शेखर कपूर
शेखर कपूर

Advertisement

पूरी दुनिया में अश्वेतों के अधिकारों को लेकर चल रही बहस के दौरान पिछले दिनों फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली ने अपना नाम बदलने का ऐलान किया था. हिंदुस्तान यूनीलिवर ने घोषणा की थी कि उनकी ब्यूटी क्रीम का नाम फेयर एंड लवली से बदलकर अब ग्लो एंड लवली कर दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद पब्लिक का मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला.

हिंदुस्तान यूनीलिवर के इस फैसले को आड़े हाथों लेते हुए शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "तो फेयर एंड लवली अब ग्लो एंड लवली कहकर पुकारी जाएगी? कमॉन हिंदुस्तान लीवर. काली त्वचा के बारे में रूड कमेंट्स करके तुम उनका आत्मविश्वास तोड़कर फायदा कमाते रहे हो. अब अपनी नीयत साबित करने के लिए अपनी पैकेजिंग पर एक सांवले चेहरे वाली लड़की की तस्वीर लगाओ."

शेखर कपूर के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने शेखर कपूर को सपोर्ट किया है. एक यूजर ने जवाब में लिखा, "मैं तो उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब भारत में डार्क एंड लवली का एक विज्ञापन आएगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "लड़कियां ही नहीं मेरा एक दोस्त भी इंजीनियरिंग कॉलेज में आने तक ये क्रीम लगाता रहा था."

सुशांत सुसाइड केस में संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन

ब्रीद 2: अभिषेक की बेटी बनी ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एड फिल्म में आई नजर

यूजर ने की बैन की मांग

यूजर ने लिखा, "...उसका चेहरा अजीब सा हो गया था. फेयर एंड लवली को तो बैन कर दिया जाना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ लड़कियां ही क्यों सभी महिलाएं इसका शिकार हुई हैं. इन्हें तो माफी मांगनी चाहिए."

Advertisement
Advertisement