पूरी दुनिया में अश्वेतों के अधिकारों को लेकर चल रही बहस के दौरान पिछले दिनों फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली ने अपना नाम बदलने का ऐलान किया था. हिंदुस्तान यूनीलिवर ने घोषणा की थी कि उनकी ब्यूटी क्रीम का नाम फेयर एंड लवली से बदलकर अब ग्लो एंड लवली कर दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद पब्लिक का मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला.
हिंदुस्तान यूनीलिवर के इस फैसले को आड़े हाथों लेते हुए शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "तो फेयर एंड लवली अब ग्लो एंड लवली कहकर पुकारी जाएगी? कमॉन हिंदुस्तान लीवर. काली त्वचा के बारे में रूड कमेंट्स करके तुम उनका आत्मविश्वास तोड़कर फायदा कमाते रहे हो. अब अपनी नीयत साबित करने के लिए अपनी पैकेजिंग पर एक सांवले चेहरे वाली लड़की की तस्वीर लगाओ."
So Fair and Lovely will now be called Glow and Lovely? C’mon Hindustan Lever. For years you’ve been profiting by destroying our nation’s young girl’s self worth by making rude comments about dark skin.
Now prove your ‘intentions’ by having a dark skinned girl on your packaging.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 2, 2020Advertisement
Waiting for the day we see an ad for "Dark and Lovely" in India 😀
— Kush Sareen (@kush_sareen) July 2, 2020
Not just girls, my friend in 8th standard used to apply till his engineering college, his face is fcuked up completely now, fair & lovely should be banned
— Krishna (@Warriorrace91) July 2, 2020
शेखर कपूर के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने शेखर कपूर को सपोर्ट किया है. एक यूजर ने जवाब में लिखा, "मैं तो उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब भारत में डार्क एंड लवली का एक विज्ञापन आएगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "लड़कियां ही नहीं मेरा एक दोस्त भी इंजीनियरिंग कॉलेज में आने तक ये क्रीम लगाता रहा था."very much needed. Not only girls all women have suffered. Public apology is needed #hindustanlever
— Nabh (@vnsaregama) July 2, 2020
सुशांत सुसाइड केस में संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन
ब्रीद 2: अभिषेक की बेटी बनी ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एड फिल्म में आई नजर
यूजर ने की बैन की मांग
यूजर ने लिखा, "...उसका चेहरा अजीब सा हो गया था. फेयर एंड लवली को तो बैन कर दिया जाना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ लड़कियां ही क्यों सभी महिलाएं इसका शिकार हुई हैं. इन्हें तो माफी मांगनी चाहिए."