म्यूजिक कंपोजर विशाल-शेखर के शेखर रवजियानी अब बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए दिखने वाले हैं. खबर है कि वह आने वाली फिल्म 'नीरजा' में नजर आएंगे.
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार शेखर रवजियानी फिल्म 'नीरजा' में एयर होस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभा रही सोनम कपूर के ब्वॉय फ्रेंड के रूप में नजर आने वाले हैं.
दरअसल, नीरजा भनोट, जिनकी 1986 में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आतंकवादियों से लड़ते हुए मृत्यु हो गयी थी, उनकी जिंदगी में माता-पिता के साथ-साथ ब्वॉय फ्रेंड का भी अहम स्थान था. उस ट्रैक को भी डायरेक्टर राम माधवानी ने अपनी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है.
इन दिनों विशाल-शेखर की जोड़ी किसी और फिल्म में काम करती हुई नजर नहीं आ रही है और यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ गड़बड़ जरूर है. जहां एक तरफ विशाल गाने गाते हुए और रिएलिटी शो को अकेले जज कर रहे हैं, वहीं शेखर ने एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया है. आशा है शेखर के इस कदम को दर्शक सराहें.