scorecardresearch
 

कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' पर हमला कर TROLL हुए शेखर सुमन

कंगना की फिल्म सिमरन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर शेखर सुमन ट्वीट कर फंसे. सिमरन के औसत प्रदर्शन पर शेखर ने कैसे कंगना पर  हमला किया और कंगना के फैंस ने शेखर की कैसे लगाई क्लास. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
शेखर सुमन और कंगना रनौत
शेखर सुमन और कंगना रनौत

Advertisement

हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म सिमरन रिलीज हुई है. फिल्म ने वीकेंड में 10.65 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. अब कंगना की फिल्म सिमरन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने निशाना साधा है.

हालांकि शेखर सुमन ने ट्वीट में कंगना का नाम नहीं लिया है. लेकिन उनके ट्वीट से साफ नजर आता है कि उनका इशारा कंगना की तरफ ही है. शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा- इतना हंगामा...इतना शोर शराबा...नतीजा? खोदा पहाड़...निकली चुहिया!

शेखर के ट्वीट करते ही कंगना रनौत के फैंस उनपर बिफर गए. ट्विटर पर कंगना समर्थकों ने शेखर को आड़े हाथ लिया और उन्हें बेरोजगार करार दिया. कुछ ने तो ये भी लिखा कि उन्हें कंगना की सफलता से जलन हो रही है.

Advertisement

बता दें, एक टीवी शो में कंगना रनौत ने उनके बेटे अध्ययन सुमन, आदित्य पंचोली और रितिक रोशन पर जमकर खुलासे किए थे. अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत पर उन्हें मारने-पीटने और काला जादू करने का आरोप लगाया था. जिसपर कंगना ने सफाई देते हुए कहा, अध्ययन 95 किला का था और मैं 49 किलो की. मैं कैसे उसे मार सकती हूं. लेकिन उसके इन सब आरोपों के बाद लगता है मुझे उसे मारना चाहिए था.

वहीं आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब के साथ सिमरन देखी. उन्होंने कहा, मैं एक दर्शक की तरह ये फिल्म क्यों नहीं देख सकता. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो एक चीज को लंबे समय तक पकड़कर बैठे रहते हैं. मैं चाहता हूं कि कंगना की फिल्म 'सिमरन' हिट साबित हो, मैं उनकी तरक्की से कभी नहीं जलता हूं.

कंगना ने इस इंटरव्यू में रितिक पर भी हमला किया था. उन्होंने कहा, रितिक ने उनके ईमेल अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया. उनके अकांउट से उन्होंने खुद को कई गंदे और भद्दे ईमेल किए. कंगना ने कहा, मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. इस बदतमीजी के लिए मुझे रितिक से माफी चाहिए. कंगना के बेबाक इंटरव्यूज के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. फराह खान ने इस विवाद में रितिक का साथ दिया और कहा कि कंगना हमेशा वूमन कार्ड खेलती हैं. सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना के इंटरव्यू को सर्कस का नाम दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement