हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म सिमरन रिलीज हुई है. फिल्म ने वीकेंड में 10.65 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. अब कंगना की फिल्म सिमरन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने निशाना साधा है.
हालांकि शेखर सुमन ने ट्वीट में कंगना का नाम नहीं लिया है. लेकिन उनके ट्वीट से साफ नजर आता है कि उनका इशारा कंगना की तरफ ही है. शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा- इतना हंगामा...इतना शोर शराबा...नतीजा? खोदा पहाड़...निकली चुहिया!
Itna hungama ..itna shor sharaba..nateeja?khoda pahad ..nikli chuhiya!
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 17, 2017
शेखर के ट्वीट करते ही कंगना रनौत के फैंस उनपर बिफर गए. ट्विटर पर कंगना समर्थकों ने शेखर को आड़े हाथ लिया और उन्हें बेरोजगार करार दिया. कुछ ने तो ये भी लिखा कि उन्हें कंगना की सफलता से जलन हो रही है.
Dear,jobless shekhar suman please check the boxoffice collection of #simran again....and also find a good film for your flop sun...
— manas ranjan parida (@ranjanmanas1999) September 18, 2017
Loser father son duo...get a life... Kangana will always be a queen...
— Bodhisatwa (@Bodhi_scb) September 18, 2017
He is so jealous blind that he completely skipped all the praise #KanganaRanaut is getting from all the critics (paid and non-paid)
— phashionbug (@phashionbug) September 18, 2017
Baap bete ko koi publicity aur kaam milta nahin.. bus #KanganaRanaut ke naam pe news mein rehna chahte hain!@Rangoli_A
— Faizan Najeeb (@mfaizannajeeb) September 17, 2017
बता दें, एक टीवी शो में कंगना रनौत ने उनके बेटे अध्ययन सुमन, आदित्य पंचोली और रितिक रोशन पर जमकर खुलासे किए थे. अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत पर उन्हें मारने-पीटने और काला जादू करने का आरोप लगाया था. जिसपर कंगना ने सफाई देते हुए कहा, अध्ययन 95 किला का था और मैं 49 किलो की. मैं कैसे उसे मार सकती हूं. लेकिन उसके इन सब आरोपों के बाद लगता है मुझे उसे मारना चाहिए था.
वहीं आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब के साथ सिमरन देखी. उन्होंने कहा, मैं एक दर्शक की तरह ये फिल्म क्यों नहीं देख सकता. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो एक चीज को लंबे समय तक पकड़कर बैठे रहते हैं. मैं चाहता हूं कि कंगना की फिल्म 'सिमरन' हिट साबित हो, मैं उनकी तरक्की से कभी नहीं जलता हूं.
कंगना ने इस इंटरव्यू में रितिक पर भी हमला किया था. उन्होंने कहा, रितिक ने उनके ईमेल अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया. उनके अकांउट से उन्होंने खुद को कई गंदे और भद्दे ईमेल किए. कंगना ने कहा, मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. इस बदतमीजी के लिए मुझे रितिक से माफी चाहिए. कंगना के बेबाक इंटरव्यूज के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. फराह खान ने इस विवाद में रितिक का साथ दिया और कहा कि कंगना हमेशा वूमन कार्ड खेलती हैं. सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना के इंटरव्यू को सर्कस का नाम दिया.