ट्विटर क्वीन शर्लिन चोपड़ा की फिल्म कामसूत्र 3D में वापसी हो गई है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शर्लिन को रुपेश पॉल की फिल्म कामसूत्र 3D से निकाल दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर रुपेश पॉल से सुलह कर ली है और वो अगले महीने से राजस्थान में शूटिंग करने के लिए तैयार हो गई हैं.
क्यों हुई थीं शर्लिन फिल्म से बाहर?
शर्लिन ने फिल्म का एक वीडियो बिना निर्देशक को बताए अपने प्रशंसकों के लिए इंटरनेट पर जारी कर दिया था. इससे रूपेश बेहद नाराज हुए और उन्होंने तुरंत शर्लिन को फिल्म से बाहर करने का निर्णय लिया.
शर्लिन चोपड़ा की अनदेखी तस्वीरें...
शर्लिन की जगह दूसरी हीरोइनों की तलाश भी शुरू कर दी गई. विदेशी हीरोइन ईवा लोंगोरिया के नाम की चर्चा भी होने लगी थी, लेकिन अब उन्होंने शर्लिन को ही फिल्म में रखने का निर्णय ले लिया.
हिट की तलाश में हैं शर्लिन
माना जा रहा है कि ‘कामसूत्र 3D’ शर्लिन के करियर की निर्णायक फिल्म है और शर्लिन किसी भी कीमत पर चाहती हैं कि उनकी यह फिल्म हिट हो इसलिए संभव है कि उन्होंने अपनी फिल्म को चर्चित करने के लिए इस तरह का कदम उठाया हो.