scorecardresearch
 

Video: टेडी बियर के साथ शर्लिन चोपड़ा का बोल्ड फोटोशूट, मिले भद्दे कमेंट्स

 शर्लिन चोपड़ा ने बिना कपड़ों के एक बोल्ड फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

Advertisement

बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं. साथ ही अपनी बॉडो को एक टैडी बियर से कवर करती दिख रही हैं.

शर्लिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बोल्ड फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 582,647 व्यूज मिल चुके हैं.

जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-  "Listen to my #heartbeat ❤️💋 #video by @malaysompura  #photographer @ashishsom  #makeupandhair by @rajeshgupta_mua (sic)."

Listen to my #heartbeat ❤️💋 #video by @malaysompura #photographer @ashishsom #makeupandhair by @rajeshgupta_mua

A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on

Advertisement

एक्ट्रेस के इस बोल्ड वीडियो पर कई लोगों ने भद्दे और अश्लील कमेंट किए हैं. एक ने तो उन्हें पोर्न स्टार तक कह दिया. वैसे ट्रोलर्स के अलावा कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी पसंद आया. 

कार नहीं हेलीकाप्टर से काम पर जाता है बॉलीवुड का ये सितारा

शर्लिन अपने बोल्ड फोटोशूट और वीडियो की वजह से पॉपुलर हैं. इससे पहले भी वे कई रिवीलिंग शूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. कुछ साल पहले उन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था.

Advertisement
Advertisement