ट्विटर सनसनी गर्ल शर्लिन चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'कामसूत्र 3 डी' के डायरेक्टर रूपेश पॉल पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर एक डायरेक्टर अपनी फिल्म की लीडिंग लेडी को नोबडी, अनप्रफेशनल, स्ट्रिपर और बाजारू औरत कह सकता है तो लीडिंग रेडी भी ट्विटर पर उसका गैंगरेप करवा सकती है.
आज तक से खास बातचीत में शर्लिन ने कहा, 'मैंने और मेरे ट्विटर फॉलोअर्स ने उनकी (रूपेश) बजा डाली.' साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस विवाद का उनके दूसरे डायरेक्टर्स के साथ रिश्तों पर असर नहीं पड़ेगा. शर्लिन से हुए विवाद के बाद रूपेश ने कहा था कि यह फिल्म पहले उन्होंने करीना कपूर को ऑफर की थी . उस पर जब शर्लिन से पूछा गया तो वह बोलीं, 'यह कहना तो ऐसा है जैसे यह कहना कि काश कामसूत्र 3डी को स्टीवन स्पिल्सबर्ग डायरेक्ट करते.'
रूपेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'वह ऑस्कर की बात करते हैं, फिर करीना की बात करते हैं. मुझे भी बेबो पसंद हैं. पर उन्हें पता है कि इस तरह की बात वह बेबो के बारे में कहेंगे तो सैफ उनकी क्या हालत करेंगे.'
शर्लिन यहां तक कह गईं, 'उनकी इतनी औकात है नहीं कि वह बेबो तक जाएं. बेबो के वॉचमैन से कह सकते हैं कि मैडम से कहना यह प्रपोजल है. फिर क्यों अनाप-शनाप कहकर वो अपना बैंड खुद बजा रहे हैं.' आखिर में अपनी फिल्म 'कामसूत्र 3डी' के लिए उन्होंने दर्शकों से अपील करते हुए कहा, 'एंजॉय, इन 3डी, एट योर ओन रिस्क.'
क्यों भड़की हुई हैं शर्लिन!
दरअसल शर्लिन को फिल्म 'कामसूत्र 3डी' से निकाल दिए जाने की खबरें आई थीं. बाद में मामला कुछ सुलझा
और शर्लिन लौट आईं. अब फिल्म तैयार है, मगर इसके प्रमोशन से शर्लिन गायब हैं. इतना ही नहीं उन्होंने
ट्विटर पर कहा कि मैंने तो फिल्म के लिए महज 5 दिन की शूटिंग कर इसे छोड़ दिया था. इस पर पलटवार
करते हुए डायरेक्टर रूपेश पॉल ने कहा कि अपने घटिया वीडियो सॉन्ग ‘बैडगर्ल’ के प्रमोशन के लिए शर्लिन ये
हरकतें अपना रही हैं.
रूपेश ने यह भी कहा कि शर्लिन अपने धंधे के लिए कोई दलाल खोज लें और मुझे यानी अपने बाप को बख्श दें. रूपेश इतने पर ही नहीं थमे. उन्होंने यह भी कहा कि नंगई शर्लिन के डीएनए में है और मैं इसे बदल नहीं सकता.
इसके बाद शर्लिन भड़क गईं और मामला एक-दूसरे को जलील करने तक पहुंच गया. शर्लिन ने रूपेश के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट करने शुरू कर दिए. उनके तमाम ट्वीट्स में एक था, 'जब तक असभ्य रूपेश पॉल को मीडिया के सामने लात न मारूं, उसके दलाल जैसे चेहरे पर न थूकूं, तब तक मेरा गुस्सा कम नहीं होगा.'