दिल्ली गैंगरेप जैसी जघन्य वारदात फिर कभी न हो, इसके लिए देशभर में चर्चाओं और विचार-मंथन का दौर चल रहा है. इस गंभीर माहौल में कुछ ऐसी शख्सियतों के बोल भी सुनाई पड़ रहे हैं, जो अगर चुप रहतीं, तो शायद ज्यादा बेहतर होता.
अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में घिरी रहने वाली शर्लिन चोपड़ा ने एक ऐसा बयान जारी किया, जिसपर हंगामा खड़ा हो गया. शर्लिन ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में एक लड़की के साथ जो कुछ हुआ, उससे उन्हें दुख पहुंचा है. उनकी यह बात तो वाजिब है, पर आगे उन्होंने जो लिखा, उसपर ही सारा विवाद खड़ा हुआ.
शर्लिन ने ट्वीट किया कि वे रेप कराने के लिए तैयार हैं, यदि इसके बाद भारत में किसी का भी बलात्कार न हो. शर्लिन की यह बात कई लोगों को नागवार गुजरी. उनकी टिप्पणी पर लोगों ने कई उल्टे-सीधे कमेंट किए. इससे शर्लिन और नाराज हो गईं. खैर, कहना न होगा कि चर्चा में बने रहने का शर्लिन का यह दांव कामयाब रहा.