शर्लिन चोपड़ा ने पशु जन्म नियंत्रण की वकालत की है. शर्लिन मंगलवार को यहां पीपुल फॉर ऐथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनिमल(पेटा) के कार्यक्रम में बोल रही थी.
शर्लिन ने कहा, 'हमें पशु-जन्म नियंत्रण का संदेश फैलाना चाहिए क्योंकि वे गर्भनिरोधक इस्तेमाल नहीं कर सकते इसलिए ये जिम्मेदारी हमारी बनती है.'
इस बीच उन्होंने बताया कि 15 दिन में उनकी फिल्म 'कामसूत्र 3डी' के लिए प्रेसवार्ता होगी.