हाल ही में घोड़े पर मेहरबानी करने वाली शर्लिन चोपड़ा पर लगता है कि फिल्म कामसूत्र 3डी शूटिंग का खुमार छाया हुआ है. तभी तो शर्लिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक और न्यूड फोटो अपलोड की है.
इस फोटो में शर्लिन एक खंभे से लिपटी नजर आ रही हैं. देखने में तो ये किसी पोल डांस की तरह लग
रहा है. इस फोटो के साथ शर्लिन लिखती हैं...Sexuality is highly attractive when it is effortless and spontaneous.
पिछले दिनों शर्लिन ने अपने हुस्न की तारीफ करने वालों के लिए एक और मसाला फोटो ट्विटर पर डाली है. मजे की बात तो यह है कि फिल्म के चक्कर में इधर-उधर मेहनत-मशक्कत करने और हॉट फोटोशूट कराने के बाद शर्लिन आराम फरमाने के लिए वॉशरूम में हैं, जहां वे दूसरे दिनों की तुलना में 'ठीक-ठाक' कपड़ों में ही हैं. शर्लिन ने ट्विटर पर लिखा है, 'Exhausted with the ongoing shoot...!!!!!'
इससे पहले शर्लिन ने घोड़े के साथ अपनी एक और न्यूड फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वो घोड़े के साथ खड़ी नजर आ रही थी. शर्लिन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, 'घोड़े पहले, बाकी सब बाद में' (Horses First. The Rest Later.)