ट्विटर सनसनी और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अब ऑफिशियली बॉलीवुड की ‘बैड गर्ल’ बन चुकी हैं. वो जितना ट्विटर पर उत्तेजक तस्वीरें शेयर करने के लिए मशहूर हैं उतना ही आजकल अपने म्यूजिक वीडियो ‘बैड गर्ल’ को लेकर भी हैं.
अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए शर्लिन अक्सर ट्विटर पेज पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वो हमेशा कामोत्तेजक तस्वीरें और ट्वीट या कैप्शन ही पोस्ट करती हैं. इस बार शर्लिन ने जिस तरह की तस्वीरें शेयर की हैं, वैसा आपने उन्हें शायद ही कभी देखा होगा.
इस बार उन्होंने अपने पत्रकार मित्रों के साथ कई तस्वीरें ट्विटर पेज पर पोस्ट की हैं. उनके ये पत्रकार मित्र अलग-अलग अखबारों और मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं.
शर्लिन चोपड़ा प्ले ब्वॉय के लिए न्यूड पोज दे चुकी हैं तो उन्होंने फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ में भी कई उत्तेजक सीन दिए हैं. फिल्म 'कामसूत्र 3डी' चर्चाओं में आई एक्ट्रेस और ट्विटर सनसनी शर्लिन चोपड़ा की न्यूड तस्वीरों को लेकर.
इसके बाद विवाद हुआ फिल्म के डायरेक्टर रूपेश पॉल और शर्लिन के बीच. बताया गया कि शर्लिन को फिल्म से निकाल दिया गया है. मामला कुछ सुलझा और शर्लिन लौट आईं.
फिल्म तैयार हुई तो शर्लिन प्रमोशन से गायब हो गईं. इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि मैंने तो फिल्म के लिए महज 5 दिन की शूटिंग कर इसे छोड़ दिया था.
इस पर पलटवार करते हुए डायरेक्टर रूपेश पॉल ने कहा कि अपने घटिया वीडियो सॉन्ग ‘बैडगर्ल’ के प्रमोशन के लिए शर्लिन ये हरकतें अपना रही हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि शर्लिन अपने धंधे के लिए कोई दलाल खोज लें और मुझे यानी अपने बाप को बख्श दें. रूपेश इतने पर ही नहीं थमे. उन्होंने यह भी कहा कि नंगई शर्लिन के डीएनए में है और मैं इसे बदल नहीं सकता.
शर्लिन महिला होने का जश्न भी मनाती हैं तो उनकी तस्वीर कुछ और ही बयान कर रही होती है.
वो ट्विटर पर फोटो पोस्ट करके कैप्शन में ‘मैं खुद को सेक्स सिंबल नहीं मानती हूं. मैं कुबूल करती हूं कि मैं पश्चिमी यौन क्रांति से पैदा हुई हूं.’ और ‘वासना 100 प्रतिशत मानसिक उत्तेजना है.’ जैसे कैप्शन देती हैं तो उनके ट्विटर पर हिट्स की भरमार हो जाती है.