scorecardresearch
 

प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए शर्लिन चोपड़ा के फोटोशूट की तस्वीरें आईं सामने

दो साल पहले शर्लिन चोपड़ा के प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए किए गए न्यूड फोटोशूट की बहुत चर्चा हुई थी. कुछ लोगों को भले ही इस फोटोशूट की खबरें याद न हो लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेसब्री से इन तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया है.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

दो साल पहले शर्लिन चोपड़ा के प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए किए गए न्यूड फोटोशूट की बहुत चर्चा हुई थी. कुछ लोगों को भले ही इस फोटोशूट की खबरें याद न हो लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेसब्री से इन तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया है.

Advertisement

शर्लिन पहली ऐसी भारतीय मॉडल हैं, जिन्होंने प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट किया है. शर्लिन खुद भी इन तस्वीरों को देखकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, 'प्लेब्वॉय के लिए फोटोशूट करना अभी तक किए गए बाकी फोटोशूट्स से बिल्कुल अलग अनुभव था.'

फोटोशूट के रिलीज डेट के बारे में शर्लिन ने कहा, 'मुझे खुशी है कि प्लेब्वॉय ने ये फोटोशूट भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया. इसे रिलीज करने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था.'

ये न्यूड फोटोशूट 2012 में किया गया था. उस दौरान शर्लिन ने इस फोटोशूट और प्लेब्वॉय के एडिटर-इन-चीफ ह्यू हेफनर से अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं. हालांकि शर्लिन की कुछ तस्वीरें ऐसी थीं, जिन्हें ट्विटर को बैन भी करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement