शर्लिन चोपड़ा ने अपने चाहने वालों को कुछ और तोहफे दिए हैं. शर्लिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ और तस्वीरें अपलोड की हैं. गौरतलब है कि शर्लिन अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने चाहने वालों के लिए अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
एक तस्वीर में तो शर्लिन एक दीवार के पास न्यूड होकर कैमरे को पोज दे रही है. इस तस्वीर में शर्लिन के बदन पर एक पतली चादर नजर आ रही है. इस तस्वीर के साथ शर्लिन लिखती हैं...Eroticism is a statement of sovereignty.. It has it's own moral justification...#IAMWHOIAM.
शर्लिन की दूसरी तस्वीर में वह बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और बेहद मादक अंदाज में पोज दे रही हैं. इस फोटो के साथ शर्लिन लिखती हैं... When women go wrong, men go right after them...
इससे पहले भी शर्लिन ने कई हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें से एक में तो न्यूड होकर घोड़े की सवारी करती दिख रही हैं जबकि एक और तस्वीर में वो अपने जिस्म को केवल एक हैट से छुपाए दिख रही हैं. गौरतलब है कि शर्लिन फिल्म कामसूत्र-3डी में काम कर रही हैं जिसमें उन्होंने जमकर अंगप्रदर्शन किया है.