scorecardresearch
 

Shershaah first look: बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का तोहफा, शेरशाह का फर्स्ट लुक आउट

जांबाज आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा के लुक में सामने आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का आर्मी मैन लुक.

Advertisement
X
शेरशाह
शेरशाह

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए 16 जनवरी का दिन बेहद खास है. बात सिर्फ उनके बर्थडे की नहीं है, बल्क‍ि उनकी अपकमिंग फिल्म शेरशाह का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है. जांबाज आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा के फौजी लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी मैन से कम नहीं लग रहे हैं.

करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेरशाह का फर्स्ट लुक शेयर किया है. सिद्धार्थ ने लुक शेयर करते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, 'बहादुरी और शहादत के अलग-अलग रंगों को बड़े स्क्रीन पर उकेरना मेरे लिए सम्मान की बात है. कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवन यात्रा को श्रद्धांजलि और उनकी अनकही कहानी को सभी के सामने ला रहे हैं.'

View this post on Instagram

An absolute honor to be able to paint the big screen with the shades of bravery & sacrifice. Paying an ode to the journey of Captain Vikram Batra (PVC) and bringing the UNTOLD TRUE STORY with #Shershaah. Releasing 3rd July, 2020. @kiaraaliaadvani #VishnuVaradhan @karanjohar @apoorva1972 @shabbirboxwalaofficial @ajay1059 @harrygandhi @somenmishra @dharmamovies @kaashent

Advertisement

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

वहीं करण जौहर ने भी लुक शेयर करते हुए लिखा, 'करगिल युद्ध के हीरो और हम इस फिल्म के जरिए हमारी श्रद्धा और सम्मान अर्प‍ित करते हैं.'

View this post on Instagram

We bow our heads in respect & pay an ode to the brave journey of the Kargil War hero through our film. Presenting @sidmalhotra in the UNTOLD TRUE STORY of Captain Vikram Batra (PVC) - #Shershaah. Releasing 3rd July, 2020. @kiaraaliaadvani #VishnuVaradhan @apoorva1972 @shabbirboxwalaofficial @ajay1059 @harrygandhi @somenmishra @dharmamovies @kaashen

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

डबल रोल में दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

शेरशाह 1999 में लड़ी गई करग‍िल युद्ध के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा के डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं.

विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनीं शेरशाह 3 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी ने ज्वॉइंटली प्रोड्यूस किया है. शेरशाह में सिद्धार्थ और कियारा के अलावा जावेद जाफरी, हिमांशु मल्होत्रा और परेश रावल भी नजर आएंगे. परेश रावल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रूप में नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement