scorecardresearch
 

Finally! 'शुद्धि‍' के लीड रोल में होंगे वरुण और आलिया

फुलटाइम डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और क्षणि‍क एक्टर करण जौहर की बहुप्रतिक्षि‍त फिल्म 'शुद्धि‍' में लीड रोल किस्सा अब दास्तान बन चुका है. कभी यह रोल रितिक रोशन करने वाले थे, फिर मामला शाहरुख पर अटका और आखि‍र में इसे सलमान का सहारा मिला. लेकिन गुरुवार को करण ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि अब इस रोल में वरुण धवन होंगे.

Advertisement
X
वरुण धवन और आलिया भट्ट की फाइल फोटो
वरुण धवन और आलिया भट्ट की फाइल फोटो

फुलटाइम डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और क्षणि‍क एक्टर करण जौहर की बहुप्रतिक्षि‍त फिल्म 'शुद्धि‍' में लीड रोल किस्सा अब दास्तान बन चुका है. कभी यह रोल रितिक रोशन करने वाले थे, फिर मामला शाहरुख पर अटका और आखि‍र में इसे सलमान का सहारा मिला. लेकिन गुरुवार को करण ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि अब इस रोल में वरुण धवन होंगे.

Advertisement

करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'और आखि‍रकार... शुद्धि‍ में वरुण धवन और आलिया भट्ट होंगे. फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे.'

गौरतलब है कि वरुण और आलिया ने बॉलीवुड में करण जौहर की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी साथ दिखे थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सरहा भी था. यानी सबकुछ ठीक रहा तो 'शुद्धि‍' इस जोड़ी की तीसरी फिल्म होगी.

 

दिलचस्प संयोग यह भी है कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के रूप में करण जौहर और करण मल्होत्रा की भी यह तीसरी फिल्म होगी. करण मल्होत्रा फिल्म 'ब्रदर्स' के बाद 'शुद्धि‍' पर काम शुरू कर देंगे. 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज होगी. करण मल्होत्रा धर्मा प्रोडक्शंस के तहत 'अग्निपथ' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement