scorecardresearch
 

फरहान संग रिलेशनशिप पर शिबानी- 'मुझे अनाउंसमेंट की जरूरत नहीं'

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर के रिलेशनशिप की खबरें चर्चाओं में हैं. अब शिबानी ने खबरों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
शिबानी दांडेकर की ये फोटो खूब वायरल हुई है.
शिबानी दांडेकर की ये फोटो खूब वायरल हुई है.

Advertisement

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रोमांस की खबरें सुर्खियों में हैं. हाल ही में शिबानी ने इंस्टाग्राम पर फरहान के साथ एक फोटो डाली. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई. बाद में फरहान ने भी वही फोटो अपने सोशल अकाउंट पर साझा की. इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. अब रिलेशनशिप की खबरों पर शिबानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शिबानी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''मुझे इस बात की घोषणा करने की जरूरत नहीं है कि मैं किसे डेट कर रही हूं. इसका फैसला मैं खुद ही करूंगी कि मुझे अपने निजी जीवन की किन बातों को किससे कहना है. बाकी ये लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसे किस तरह से देखते हैं. कितनी जानकारी मुझे पब्लिकली शेयर करनी है ये मेरा फैसला है."

Advertisement

"हम पब्लिक फिगर हैं. लोगों को जो कहना है वो कहेंगे. मगर मुझे किसी के विचारों से फर्क नहीं पड़ता. मुझे पता है कि मैं क्या हूं और मुझे किसके साथ डेट करनी चाहिए.''

बता दें कि शिबानी सिंगर और एक्ट्रेस हैं. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में काम कर रही हैं. वे सुल्तान, नूर, शानदार और नाम शबाना जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

श्रद्धा कपूर संग भी जुड़ा है फरहान का नाम

शिबानी और फरहान साल 2015 में टीवी सीरीज आई कैन डू दैट (I Can Do That) में मिले थे. इस दौरान फरहान शो के होस्ट थे और शिबानी शो में प्रतिभागी के तौर पर आईं थीं. शिबानी के साथ वीजे बानी, गुरमीत चौधरी और भारती सिंह भी थे. पत्नी से तलाक के बाद फरहान का नाम श्रद्धा कपूर संग जुड़ा. फिल्म 'रॉक ऑन 2' में श्रद्धा कपूर फरहान की को-स्टार थीं. खबरें थीं कि दोनों की करीबियां शूटिंग के दौरान ही बढ़ी थीं. मगर दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया.

पिछले दिनों एक फोटो शिबानी ने इंस्टा पर शेयर की थी जो खूब वायरल हुई थी. जिसमें वे किसी शख्स का हाथ थामे हुए थीं. इस शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा था. इस बात के कयास लगाए गए कि ये शख्स और कोई नहीं बल्कि फरहान हैं.

Advertisement

फरहान की बात करें तो इन दिनों वे द स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम भी हैं. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं. फिल्म 22 फरवरी, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement