scorecardresearch
 

फैशन शो में ब्वाय फ्रेंड के साथ नजर आईं शिल्पा

मुंबई में फैशन वीक के पांचवे दिन फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रैंप पर नज़र आईं. इस शो में शिल्पा अपने ब्वाय फ्रेंड राज कुंद्रा के साथ नज़र आईं.

Advertisement
X

मुंबई में फैशन वीक के पांचवे दिन फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रैंप पर नज़र आईं. इस शो में शिल्पा अपने ब्वाय फ्रेंड राज कुंद्रा के साथ नज़र आईं. शिल्पा फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलियानी के डिजाइन को पेश कर रही थीं, जबकि राज कुंद्रा शिल्पा की खूबसूरती को दर्शकों के बीच बैठकर निहार रहे थे. शो खत्म होने के बाद शिल्पा ने कहा कि उन्हें रैंप पर चल कर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. उधर राज ने शो के बाद बताया कि शिल्पा रैंप पर बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं और इस दौरान वह उनकी हौसला अफजाई करते रहे.

कुछ दिनों से शिल्पा के शादी करने की चर्चा आम हो गई हैं. यही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि शिल्पा शादी के बाद कुंद्रा के साथ लंदन में ही रहेंगी. शुरुआती नानुकुर के बाद शिल्पा ने भी इन खबरों की पुष्टि कर दी. मुंबई फैशन वीक के दौरान शिल्पा रैंप पर चलीं और इस दौरान राज दर्शक दीर्घा में उनकी हौसला अफजाई करते रहे. शो खत्म होने के बाद शिल्पा और राज एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले वहां से निकले. शिल्पा की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी भी इस शो को देखने आई हुई थीं.

शिल्पा और राज कुंद्रा काफी समय से साथ हैं, पर शायद ही कभी ऐसा हुआ है की दोनों एक साथ दिखे हों. आज शिल्पा अपने निजी और व्यावसायिक जीवन दोनों में ही सफल हैं. ऐसे में उनका अगला कदम अब शादी ही होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement