scorecardresearch
 

शिल्पा की वजह से आयशा खन्ना ने किया अंतरंग सीन

शिल्पा शेट्टी ढिश्कियाऊं फिल्म के साथ बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर शुरूआत करने जा रही हैं. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं बाकी छोड़ी थी. आयशा उन्हीं की कोशिशों की वजह से अंतरंग सीन कर सकी.

Advertisement
X
ढिश्कियाऊं के एक सीन में हरमन बावेजा और आयशा
ढिश्कियाऊं के एक सीन में हरमन बावेजा और आयशा

शिल्पा शेट्टी ढिश्कियाऊं फिल्म के साथ बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर शुरूआत करने जा रही हैं. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी ओर से कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी थी. फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जब शिल्पा को पता चला कि फिल्म की हीरोइन और अपनी पहली फिल्म कर रही आयशा खन्ना के माता-पिता उनके अंतरंग सीन करने को लेकर राजी नहीं हैं तो शिल्पा तुरंत दिल्ली पहुंची. आयशा को यह सीन हरमन बवेजा के साथ करना था. आयशा के माता-पिता से मिलने के बाद, शिल्पा ने उन्हें मना लिया और उनके सारे संदेह दूर कर दिए.

Advertisement

शिल्पा बताती हैं, 'यह आयशा की पहली फिल्म है और उनके माता-पिता के इस व्यवहार को मैं समझ सकती हूं. मैंने उनसे इस मामले पर मिलने का फैसला किया और इस बारे में बात की.' आयशा खन्ना कहती हैं, 'मैं शिल्पा मैम की बहुत शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मेरी लिए यह सब किया और मेरे पैरेंट्स को मनाया.'

खास यह कि आयशा खन्ना भी वाइआरएफ परिवार से ही आई हैं. कहने का मतलब यह कि वे बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल फिल्मों में स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. आयशा को शिल्पा ने खोजा और अपनी होम प्रोडक्शन के लिए आयशा का ऑडिशन लिया. आयशा फिल्म की टीम से स्टाइलिस्ट के तौर पर मिलीं लेकिन जब उन्होंने ऑडिशन दिया तो सब हैरत में रह गए. सनमजीत तलवार की ढिश्कियाऊं 28 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement