बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड्स रहीं रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 2' के सेट पर नजर आईं. इस दौरान दोनों ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्तों को लेकर निशाना साधा और उन्हें सामान्य गलती करार दिया.
सेट पर मौजूद सूत्रों के हवाले से खबर है कि रवीना ने शो के दौरान बताया कि उन्होंने जिंदगी में कई गलतियां की हैं. जिसपर शिल्पा ने एकदम से कहा, कुछ गलतियां हमारी सामान्य है. इसके बाद सेट पर मौजूद सारे लोग हंसकर लोटपोट हो गए. दोनों की सामान्य गलती का इशारा वैसे तो सीधे तौर पर अक्षय कुमार की तरफ ही लग रहा है. बता दें, ये दोनों एक्ट्रेस अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं.
बॉलीवुड में शिल्पा के 24 साल, पति ने पूछा- क्या 1 साल में शुरू की थी एक्टिंग
शो में दूसरी बार रवीना और शिल्पा के लपेटे में अक्षय कुमार तब आए जब सेट पर सभी गोलमाल के बारे में चर्चा कर रहे थे. तभी रवीना ने कहा, हर कोई अपनी जिंदगी में गोलमाल करता है, शिल्पा और मैंने भी किया है. आप जानते हैं ना इसका क्या मतलब है?
शिल्पा शेट्टी की मम्मी को दे दी सुशांत ने अपनी सीट, खुद सीढ़ी पर बैठ कर देखी फिल्म
बताते चलें कि सुपर डांसर 2 के सेट पर रवीना और गोविंदा मेहमान बनकर पहुंचे थे. जहां सभी की नजरें शिल्पा और रवीना की केमिस्ट्री पर टिकी थी. दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला. सेट पर रवीना और शिल्पा ने काफी मस्ती की. इनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी.
गौरतलब है कि 90 के दशक में अक्षय का शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन दोनों से अफेयर रह चुका है. खबरें थीं कि अक्षय ने रवीना और शिल्पा को एकसाथ डेट किया था. जब दोनों को ये बात मालूम हुई तो उन्होंने अक्षय से ब्रेकअप कर लिया था.