scorecardresearch
 

हिट है बहन संग शिल्पा शेट्टी का वर्कआउट, वीडियो देखकर फैन्स बोले- WOW

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. शिल्पा अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ अपने वर्कआउट को भी काफी अहमियत देती हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा के एक्सरसाइज वीडियोज वायरल रहते हैं. अब शिल्पा की बहन शमिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बहन संग एक शानदार वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ

Advertisement

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. शिल्पा अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ अपने वर्कआउट को भी काफी अहमियत देती हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा के एक्सरसाइज वीडियोज वायरल रहते हैं. अब शिल्पा की बहन शमिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बहन संग एक शानदार वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है.

शमिता वीडियो में अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों बहनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती हैं. दोनों फैन्स को फिटनेस गोल्स दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमिता और शिल्पा दोनों स्क्वाट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उनके ट्रेनर भी उन्हें मोटिवेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

View this post on Instagram

Munki n Tunki workin it! Thankyou my jiju @rajkundra9 for capturing us n our trainer @thevinodchanna for always motivating us!!! No gain without pain I say.. trying to work off those extra kilos i’ve put on 😩🤪back to healthy khaana n no sweets 👧👧 #munkiandtunki #sistersrock #workoutpartner #gymmotivation #workoutmotivation #nogainwithoutpain

Advertisement

A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official) on

शमिता ने ये वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मुंकी और टुंकी एक साथ वर्कआउट करते हुए. शुक्रिया जीजू राज कुंद्रा हमें कैमरे में कैद करने के लिए. मैंने जो एक्स्ट्रा वेट पुट ऑन किया है उसे कम करने की कोशिश कर रही हूं.'

वीडियो में शिल्पा शेट्टी फ्लोरल जिम टाइट्स के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. शिल्पा ने अपनी जिम लुक को पिंक शूज के साथ कंप्लीट किया. वहीं दूसरी और शमिता शेट्टी बेबी पिंक टेंक टॉप के साथ मजेंटा पिंक टाइट पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

शिल्पा की बात करें तो वो 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन्स में शुमार की जाती हैं. शिल्पा फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. शिल्पा ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement