scorecardresearch
 

वृद्धाश्रम में केले बांटने पर शि‍ल्पा का उड़ा मजाक, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

वृद्धाश्रम में केले बांटने को लेकर ट्रोल हुई शि‍ल्पा शेट्टी एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब.

Advertisement
X
शि‍ल्पा शेट्टी
शि‍ल्पा शेट्टी

Advertisement

पिछले दिनों शि‍ल्पा शेट्टी बेटे वियान और मां सुनंदा के साथ मुंबई के एक ओल्ड एज होम पहुंची. शि‍ल्पा ने बेटे वियान के जन्मदिन से पहले वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजन्स को फल और मिठाई बांटते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो पर एक यूजर ने शि‍ल्पा को ट्रोल करते हुए लिखा कि एक्ट्रेस ने सस्ते फल बांटने के बाद इसका दिखावा सोशल मीडिया पर किया. अब शि‍ल्पा ने इस ट्रोलर को जवाब देना मुनासिब समझते हुए रिप्लाई किया है.

बेटे के बर्थडे पर शि‍ल्पा ने रखी शुगर फ्री पार्टी, लंदन से आए लॉलीपॉप

शि‍ल्पा ने बेहद ही विन्रम होकर इस ट्रोलर को जवाब में लिखा, 'बेहद दुख की बात है कि आप ये सोच रखते हैं. बिल्कुल हमने सभी को पूरा भोजन करवाया, मेरा वीडियो को पोस्ट करने का मकसद सिर्फ लोगों को इस तरह के सोशल वर्क के लिए जागरुक करना था ताकि वह जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आएं. और जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि ये हमारे लिए एक रीत की तरह है जिसे मेरे माता-पिता ने शुरू किया था. वो हमें ऐसे ही सालों तक यहां लेकर आते रहे हैं और मैंने भी अपने बच्चे के साथ इसे जारी रखने की कोशि‍श की है. और दिखावे के लिए वीडियो पोस्ट करना मेरा मकसद कभी नहीं था.'

Advertisement

शि‍ल्पा शेट्टी के बेटे की B'day पार्टी में ऐश संग पहुंची आराध्या

शि‍ल्पा के इस जवाब के बाद ट्रोलर ने तुरंत अपने कमेंट को डिलीट कर दिया.  हालांकि अपने बेटे को इस तरह के संस्कार देने को लेकर सोशल मीडिया पर शि‍ल्पा की खूब सराहना हुई.

Keeping up with tradition of dinner at the #littlesistersofthepoor ,an old age home . They have very few visitors and the joy on their faces when someone comes and visits them is priceless.Nothing more powerful than to start my sons birthday with Blessings..Thankyou for all your blessings and wishes as well instafam🙏😇Loads of #gratitude #happiness #blessings #love #unconditionallove

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

Advertisement
Advertisement