बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक बार फिर से मां बन गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस बारे में फैन्स को बताया है. शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और उन्होंने आज महाशिवरात्रि के दिन अपनी बेटी के बारे में फैन्स को बताया है. शिल्पा ने उंगली पकड़े हुए बेटी की तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने बेटी के नाम और उसके मतलब के बारे में भी बताया है.
शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम 'शमिशा शेट्टी कुंद्रा' रखा है. कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "ओम् श्री गणेशाय नमः . एक चमत्कार के साथ हमारी प्रार्थनाएं सुन ली गई हैं. हमारे दिलों में आभार है और हम अपनी नन्ही एंजेल के आने के बारे में बताते हुए बहुत एक्साइटेड हैं." शिल्पा ने बताया कि 15 फरवरी 2020 को शमीशा शेट्टी कुंद्रा हमारे घर आई. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी के नाम का मतलब बताया है.
View this post on Instagram
शिल्पा ने लिखा, "सा का संस्कृत में मतलब होता है 'पास होना' और मिशा का रशियन में मतलब होता है 'भगवान जैसा कोई'." यानि शिल्पा की बेटी के नाम का मतलब है भगवान जैसे किसी का पास में होना. बेटी के बारे में शमीशा ने लिखा, "तुम इस नाम को चरितार्थ करती हो हमारी लक्ष्मी मां और तुम हमारे परिवार को पूरा करती हो. हमारी नन्ही परी को आप सभी अपना आशीर्वाद दें."
विक्की कौशल की 'भूत' से इंप्रेस हुईं कैटरीना, दिया ये रिएक्शन
क्या कियारा के इस फोटोशूट का कॉन्सेप्ट किया गया चोरी? ऐसी है चर्चा
वियान को मिली बहन
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नंवबर 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनके पास एक बेटा है जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. वियान का जन्म 2012 में हुआ था. शादी के 11 साल बाद शिल्पा एक बार फिर मां बन गई हैं. जहां सभी इस खबर से अनजान थे कि शिल्पा मां बनने जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ फराह खान ने इशारों इशारों में कहा है कि उन्हें इस बारे में पता था लेकिन अगर शिल्पा नहीं बतातीं तो वह इस सीक्रेट को और नहीं रख पातीं.