बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 8 जून को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस स्पेशल डे को उनके पति राज कुंद्रा ने और भी खास बना दिया है. राज ने शिल्पा के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. साथ ही उनकी जिंदगी में शिल्पा की अहमियत के बारे में बताया है.
राज ने वीडियो के साथ लिखा- 'मेरी डार्लिंग वाइफ के लिए- तुम वो महिला हो जिसने मेरी खामियों को अपने प्यार से सुधारा. बस तुम्हें मुस्कुराता देखकर मेरा दिन बन जाता है. तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं बल्कि मेरी जिंदगी और दिल की रानी भी हो. मैं तुम्हें इन शब्दों से भी कहीं ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी बर्थडे मेरी जान'. राज का यह रोमांटिक नोट शिल्पा के लिए बेहद खास है. दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा के बर्थडे पर उनकी बहन शमिता शेट्टी ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'बहनें एक पेड़ की टहनियां जैसी होती हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में उगती है, लेकिन उनकी नींव एक ही होती है. वे आपको आपकी जिंदगी की खोई चीजों जैसी आपकी मुस्कान, आपकी उम्मीद, साहस ढूंढ़ने में मदद करती हैं. मुझे हमेशा मेरे मुश्किल समय में भी सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू. तुम मेरी एंकर, मेरा दिल...मेरी आत्मा हो. आई लव यू सो मच...मेरे पीछे हमेशा खड़ा रहने के लिए थैंक्यू मुनकी..और हां ये जान लो कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं है.'
View this post on Instagram
Advertisement
कभी हिंदी बोलने में थी दिक्कत, आज बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं शिल्पा शेट्टी
राज कपूर को न होती पैसों की तंगी तो ऋषि नहीं राजेश खन्ना संग होता डिंपल कपाड़िया का डेब्यू
लॉकडाउन में शिल्पा-राज ने भी किया लोगों को एंटरटेन
राज और शमिता के अलावा अनीता हसनंदानी, करणवीर बोहरा, आयशा श्रॉफ जैसे सेलेब्स ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. गौरतलब है कि इस लॉकडाउन के दौरान राज और शिल्पा की मस्ती ने सभी का खूब मनोरंजन किया. दोनों अक्सर एक-दूसरे की टांग खींचते हुए फनी वीडियोज साझा करते रहते हैं.