scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी ने किया अपनी सास संग जोरदार डांस, मजेदार है वीडियो

अब इस समय सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा अपनी सास संग डांस कर रही हैं. वो फिल्म गुड न्यूज के गाने सौदा खरा खरा पर सास के साथ थिरक रही हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

Advertisement

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने डांसिंग और फिटनेस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग के बाद अपनी जिंदगी में डांस और फिटनेस पर काफी फोकस दिया है. अब शिल्पा ने खुद तो डांस किया ही है लेकिन अपने परिवार को भी खूब नचाया है. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली संग कई मजेदार वीडियो शेयर किए हैं.

शिल्पा ने किया सास संग डांस

अब इस समय सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा अपनी सास संग डांस कर रही हैं. वो फिल्म गुड न्यूज के गाने सौदा खरा खरा पर सास के साथ थिरक रही हैं. शिल्पा का बेटा वरुण भी जमकर डांस कर रहा है. वीडियो में शिल्पा की मां भी बैठी नजर आ रही हैं, वहीं पति राज वो वीडियो शूट कर रह रहे हैं. मालूम हो कि ये जश्न जैसा माहौल इसलिए बना हुआ है क्योंकि शिल्पा अपनी सास का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

Advertisement

शिल्पा डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं- सबसे बेहतरीन सास को हैपी बर्थडे. आप एक रॉकस्टार हैं. हम लकी हैं कि आपका हाथ हमारे सिर पर है. मैं खुद सबसे लकी बहू हो जिसे इतना अच्छा दोस्त और डांसिंग पार्टनर मिला है. आप ऐसे ही खुश होकर डांस करती रहें. हम सभी आपसे प्यार करते हैं. शिल्पा ने इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी सास संग वीडियो शेयर किए हैं. दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं और एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं.

View this post on Instagram

Happpyyy birthdayyyyyy to the most amazing Mom (in law). You are the ultimate Rockstar in our family... We are so lucky to have your hands on our heads. I’m the luckiest daughter (in law) to have a friend and dance partner in you. May you always dance through life with happiness and good health always ❤️🤗🧿🌈 We love you. . . . . . #gratitude #birthdaygirl #mominlaw #rockstar #dance

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

सुशांत केस में मुंबई पुलिस का नहीं मिला सहयोग फिर भी जुटाए सबूत: पटना पुलिस

सुशांत के फार्महाउस पर हुई थी रिया की बर्थडे पार्टी, जब आखिरी बार आए तो बीमार थे

Advertisement

लॉकडाउन में शिल्पा ने किया एंटरटेन

लॉकडाउन के वक्त भी शिल्पा शेट्टी ने अपने फैन्स को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा था. जब तक देश में टिक टॉक एक्टिव था, शिल्पा शेट्टी ने कई वीडियोज बना सभी को खूब हंसाया था. लेकिन अब वे यहीं काम सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स के जरिए कर रही हैं.


Advertisement
Advertisement