कपिल शर्मा शो में इस रविवार को सुपर डांसर चैप्टर 3 के जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु शिरकत करेंगे. इस दौरान कपिल शिल्पा की खूबसूरती की जमकर तारीफ करते नजर आएंगे. वे खूबसूरत रेड साड़ी के साथ एक बैल्ट पहनकर पहुंची थीं, जिसमें आगे तेंदुए के आकार का बक्कल लगा हुआ था. इसका कपिल ने मजाक उठाए हुए कहा कि इसका मुंह भी योगा जैसा है, मुंह आगे बाकी सब पीछे.
प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के दौरान चंदन प्रभाकर जमकर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने कपिल से कहा- "मैं अपना नया वेंचर ला रहा हूं, मेरा सोलो शो जिसमें सारे डायलॉग मैंने बोले हैं." कपिल ने कहा "उसे रात को आने वाला कमजोरी का विज्ञापन कहते हैं. जैसे कि पहले मैं थका हुआ रात को आता था... " इसके बाद चंदन कपिल को बोलते हैं "मैं तो विज्ञापन करता हं, लेकिन आप उन्हें रात को देखते क्यों हो?"
A night full of laughter awaits you! Our #SuperDancerChapter3 judges Shilpa, Geeta and Anurag will be joining the Kapil Gang tonight! Tune-in to #TheKapilSharmaShow, at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @haanjichandan @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 pic.twitter.com/euivjb0eVI
— Sony TV (@SonyTV) February 10, 2019
It is the season of love! Catch this sweet moment between Kapil and Geeta on #TheKapilSharmaShow, tonight at 9:30 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/WhsdBHJBNX
— Sony TV (@SonyTV) February 10, 2019
Tune in NOW to watch this amazing dance! #SuperDancerChapter3 pic.twitter.com/W2ZhNX6i8j
— Sony TV (@SonyTV) February 9, 2019
The best way to spend your Sunday night? With loads of laughter and endless entertainment! So catch #TheKapilSharmaShow, tonight at 9:30 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao pic.twitter.com/CeES7l8KjI
— Sony TV (@SonyTV) February 10, 2019
इसी तरह के जबर्दस्त जोक के जरिए कपिल शर्मा शो के कलाकार दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. कीकू शारदा और भारती सिंह ने भी शिल्पा के शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के शो में शिरकत की. कीकू और शिल्पा जबर्दस्त डांस करते नजर आए. साथ ही भारती ने अनुराग बसु संग रोमांस कर दर्शकों को एंटरटेन किया.
शनिवार को कपिल शर्मा शो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने शिरकत की थी. वे अपनी फिल्म गुली बॉय को प्रमोट करने पहुंचे थे, जो कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है. बता दें कि रणवीर कपिल के इस शो के इस सीजन में दूसरी बार शिरकत कर रहे हैं. इससे पहले वे सिंबा के प्रमोशन के लिए सारा अली खान के साथ पहुंचे थे. शो में कपिल के फैन्स फनी बॉय नाम से पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसमें कपिल की तस्वीर थी.
आलिया ने कहा कि ये फिल्म अगले साल आएगी, इसे जोया अख्तर बना रही हैं. वे अभी इसका पोस्टर लॉन्च कर रही हैं. कपिल ने रणवीर की टांग खींचते हुए कहा कि आपकी फिल्में 300 करोड़ कमा रही हैं हमारी को सिर्फ यही दुकान हैं.