scorecardresearch
 

45 की उम्र में मां बनना नहीं आसान, शिल्पा शेट्टी ने शेयर किए अनुभव

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा, ये बड़ा अवास्तविक लगता है कि जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके बच्चे कैसे हैं? 45 साल की उम्र में एक नवजात को संभालने के लिए गट्स चाहिए होते हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी, शमिशा शेट्टी, विवान और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी, शमिशा शेट्टी, विवान और राज कुंद्रा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा ने इस साल अपने दोबारा पेरेंट बनने की खबर देकर अपने सभी फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. बड़े बेटे विवान के बाद शिल्पा-राज की जिंदगी में 15 फरवरी 2020 को एक नन्हीं परी आई जिसका नाम उन्होंने शमिशा रखा. शमिशा के जन्म के 5 दिन बाद उन्होंने फैन्स को उसके बारे में बताया.

शिल्पा ने तब बताया कि वह कितनी खुश और उत्साहित हैं. हालांकि अब शिल्पा मानती हैं कि 45 साल की उम्र में मां बनना कोई आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा कि यह किसी सपने की तरह लगता है. शिल्पा ने कहा कि बात बस इतनी सी नहीं है. 45 साल की उम्र में किसी नवजात की देखभाल करने की जिम्मेदारी उठाने के लिए आपको जज्बा चाहिए.

View this post on Instagram

Advertisement

“Making the decision to have a child - it is momentous. It is to decide forever to have your heart go walking around outside your body. ” ― Elizabeth Stone To the two halves of my heart ❤️ Viaan & Samisha: You both complete me. I love you !💝🌈🧿💝Thankyou for choosing me😇 Happy Mother’s Day... to me and to all those amazing mothers out there.❤️🧿🌈 @rajkundra9 . . . . . #HappyMothersDay #ViaanRajKundra #SamishaShettyKundra #children #son #daughter #family #gratitude #blessed #happiness

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा, "ये बड़ा अवास्तविक लगता है कि जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके 'बच्चे' कैसे हैं? 45 साल की उम्र में एक नवजात को संभालने के लिए गट्स चाहिए होते हैं." एक्ट्रेस ने बताया कि उनका अनुभव किस तरह इस बार अलग रहा है. उन्होंने कहा, "पहली बार में तो आप पूरे दिन दूध पिलाते रहते हैं और थके हुए रहते हैं."

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम

पार्थ समथान से श्रेनू पारिख तक, कोरोना की चपेट में आए ये 7 टीवी सेलेब्स

गाय जैसा महसूस करने लगी थीं

Advertisement

शिल्पा ने लिखा कि जब वह पहली बार मां बनी थीं तो पूरे दिन स्तनपान कराते हुए वह एक गाय जैसा महसूस करने लगी थीं. उन्होंने बताया कि वह एक तरह के तनाव में जाने लगी थीं जिससे बाहर आने में उन्हें तकरीबन 2 हफ्ते लगे. शिल्पा ने ये भी बताया कि वह देशभर में लगे लॉकडाउन से पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ सफर किया था.

Advertisement
Advertisement