कोरोना वायरस की वजह से लोगों का जीवन तहस-नहस हो चुका है. कुछ लोग घर से बाहर निकलने पर मजबूर हैं तो वहीं कुछ लोगों की बेसिक जरूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही हैं. भले ही दूसरे देशों की तुलना में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में कम हैं मगर कोरोना वायरस से देश में करोड़ों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कई सारे स्टार्स आगे आए हैं और पीएम रिलीफ फंड में पैसे दान कर रहे हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ट्विटर पर लिखा- इंसानियत के लिए, देश के लिए, अपने उन साथियों के लिए जिन्हें मदद की जरूरत है, यही समय है कि हम उनके लिए कुछ कर सकें. शिल्पा ने 21 लाख रुपए दान में देते हुए कहा कि सागर में एक-एक बूंद का महत्व होता है. इसलिए आपसे जितना भी बन पड़े उतनी मदद करें. तभी इस समस्या से जल्दि निपटा जा सकता है.
For humanity, our country, & fellow citizens that need us; now is the time, let’s do our bit.@TheRajKundra & I pledge 21 lacs to @narendramodi ji‘s PM-CARES Fund. Every drop in the ocean counts, so I urge you all to help fight this situation.#IndiaFightsCorona @PMOIndia https://t.co/A0p2sAbGs8
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 29, 2020
कोरोना खतरे के बीच लंदन से भारत क्यों लौटी थीं सोनम? एक्ट्रेस ने बताया
ऐसे चल रहा कनिका कपूर का इलाज, डॉक्टर दे रहे स्पेशल केयर
उनके अलावा कॉमेडियन और एंकर मनीष पॉल ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 20 लाख रुपए दिए हैं. उन्होंने लिखा- मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं अपनी सेविंग्स में से 20 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दे रहा हूं. हम सभी को इसमें सहयोग देने की जरूरत है. जय हिंद.
I take a pledge to donate 20lakhs from my savings to the PM-CARES fund...its time to be there for everyone... @narendramodi ji.. JAI HIND🙏🏻🙏🏻 https://t.co/nFRHSJYg8n
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) March 29, 2020
बता दें कि अक्षय कुमार, सलमान खान, जावेद अख्तर और राजकुमार राव ने फंड के लिए दान दिया है. जहां एक तरफ चैरिटी की रकम ना बताने के लिए राजकुमार राव की तारीफ की जा रही है वहीं दूसरी तरफ चैरिटी के लिए फंड ना देने के लिए सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की आलोचना भी की जा रही है.