शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक हुनर दिखा रहे हैं. इसी दौरान रविवार को अवस्था और आर्यन की जोड़ी ने अपने परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा स्टंट दिखाया कि शिल्पा दंग रह गईं. को-जज अनुराग बसु भी ये देखकर अपनी सीट से खड़े हो गए. उन्होंने प्रतियोगियों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
अवस्था ने तार के सहारे हवा में लेटे आर्यन के ऊपर खड़े होकर डांस किया. इस दौरान पैर से उन्होंने आर्यन को कई किक भी मारे. ये सब देखकर दर्शक और जज दंग रह गए. शिल्पा और जज गीता कपूर ने अवस्था और आर्यन की जमकर तारीफ की.
सुपर डांसर चैप्टर 3 में देशभर से चुने गए 12 कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले दिनों जयपुर के गौरव, लुधियाना के सक्षम, मुंबई के तेजस दिल वालों की दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया था. इस सर्दी में इन तीनों का शर्ट उतारकर जबर्दस्त डांस स्टेप देखने को मिला था.
Super Jodi Avastha and Aryan are going to fight it out tonight on Sunday Second Chance! Watch #SuperDancerChapter3 to find out if this Super Jodi will make it to Super 11, tonight at 8 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD pic.twitter.com/4wSH4I9lFY
— Sony TV (@SonyTV) February 3, 2019
Tonight is the night to fight, to compete, to prove your worth and keep your place in #SuperDancerChapter3. We wish our Super Kids all the best for their first round of elimination, tonight at 8 PM. @sonamakapoor @anilkapoor @iam_juhi @Rajkummar @TheShilpaShetty @geetakapur pic.twitter.com/2ExN8SdN6C
— Sony TV (@SonyTV) February 3, 2019
Watch your favourite Super Jodi give their best on Sunday Second Chance. Find out if your favourite Super Jodi will make to Super 11 tonight at 8 PM on #SuperDancerChapter3. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD pic.twitter.com/xnlTxlqbZ8
— Sony TV (@SonyTV) February 3, 2019
Mr. Theek Hai is up first, Saksham with Super Guru Vaibhav! #SuperDancerChapter3 pic.twitter.com/3YfjPF2Uh1
— Sony TV (@SonyTV) February 3, 2019
शिल्पा शेट्टी इन सभी कंटेस्टेंट के साथ दिल से जुड़ गई हैं. पिछले दिनों ऑडिशन के दौरान जब उन्होंने तेजस वर्मा की मां ने उनकी कहानी सुनी तो शिल्पा समेत तीनों जजों की आंखों नम हो गईं. तेजस की मां ने बताया था कि वह अपनी और अपने भाई की फीस दो साल से खुद ही भर रहा है. वह उनके घर की रीढ़ है. जब शिल्पा ने यह सब सुना तो उन्होंने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया. तेजस ने टॉप 12 में जगह बनाई थी.
इस रियलिटी शो का पिछला चैप्टर कॉफी पॉपुलर रहा था. मई 2018 में आए चैप्टर 2 में शो के अंतिम राउंड में चार कंटेस्टेंट रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा और बिशाल शर्मा पहुंचे थे. इस शो को जीतकर बिशाल शर्मा ने अपने नाम कर लिया था.