scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी बनीं इंडिया की सबसे 'यमी मम्मी'

हर कोई जानता है कि शिल्पा शेट्टी अपनी सेहत का कितना ख्याल रखती हैं. इसी वजह से उन्हें देश की में सबसे 'यमी मम्मी' का खिताब मिला है

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

हर कोई जानता है कि शिल्पा शेट्टी अपनी सेहत का कितना ख्याल रखती हैं. इसी वजह से उन्हें देश की में सबसे 'यमी मम्मी' का खिताब मिला है. उनके बेटे विवान के जन्म के बाद उन्होंने अपना बढ़ा हुआ वजन बहुत कम वक्त घटा लिया. उससे उनके फैंस के लिए फिटनेस आइडियल मिल गया है. 'यमी मम्मी' होने में उनकी सेहत के साथ उनके फिगर, मुस्कान और स्किन ने कमाल किया है.

एसी नीलसन के ताजा सर्वे में शिल्पा शेट्टी को 'यमी मम्मी' के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. इस पर शिल्पा कहती हैं, 'पोल के नतीजे वाकई मेरे लिए चौंकाने वाले हैं और मैं लाजवाब हो गई हूं. इसका श्रेय मैं बैलेंस्ड डाइट, अपने फिटनेस रुटीन और अपने जीन्स को देना चाहूंगी.'

Advertisement
Advertisement