scorecardresearch
 

स्वाजनेगर से मिली शिल्पा, राज कुंद्रा को हुई 'जलन'

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ चीन के माकउ में एक बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचीं. वहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड स्वाजनेगर से हुई.

Advertisement
X
आर्नोल्ड स्वाजनेगर के साथ शिल्पा शेट्टी
आर्नोल्ड स्वाजनेगर के साथ शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ चीन के माकउ में एक बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचीं. वहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड स्वाजनेगर से हुई. शिल्पा ने ट्विटर पर अपनी और स्वाजनेगर की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा-

Advertisement
तस्वीर में शिल्पा की लंबी सी स्माइल यह साफ बयां कर रही है कि 'टर्मिनेटर' फेम इस हॉलीवुड हंक से मिलकर वह कितनी खुश थीं. पत्नी शिल्पा और स्वाजनेगर को यूं पोज देते हुए देख राज कुंद्रा को थोड़ी सी जलन भी हुई. दो दिनों पहले ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की पांचवी सालगिरह मनाई है. उस दिन तो शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर पतिदेव के लिए खूबसूरत सा संदेश दिया ही था. मकाउ में राज कुंद्रा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए शिल्पा ने ट्वीट किया- इस मैच के दौरान हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन भी मौजूद थे. फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स' फेम स्टेलोन और स्वाजनेगर राज और शिल्पा की पीछे वाली सीट पर बैठेथे. बेशक खेल प्रेमी राज कुंद्रा के लिए ये मैच और शिल्पा शेट्टी के लिए हॉलीवुड की दो मशहूर हस्तियों से मिलने का मौका खास रहा. 80 और 90 की दशक में बॉक्स ऑफिस पर धूम धड़ाम करने वाले स्वाजनेगर और स्टैलोन अब दूसरों को रिंग में भिड़ते देखना पसंद कर रहे हैं. दोनों की उम्र भले ही ढल रही हो, लेकिन दोनों ही हॉलीवुड एक्शन स्टार का अंदाज और उनका व्यक्तित्व बॉलीवुड समेत तमाम सिने प्रेमियों के दिल में सुपरहिट है. हाल ही में स्वाजनेगर एक चर्चा में हिस्सा लेने भारत पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement