बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ चीन के माकउ में एक बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचीं. वहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड स्वाजनेगर से हुई. शिल्पा ने ट्विटर पर अपनी और स्वाजनेगर की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा-
“@TheRajKundra: with the one and only @Schwarzenegger at the #PacAlgieri main event pic.twitter.com/g5DUhbgyHp”
— SHILPA SHETTY
(@TheShilpaShetty) November 23, 2014
तस्वीर में शिल्पा की लंबी सी स्माइल यह साफ बयां कर रही है कि 'टर्मिनेटर' फेम इस हॉलीवुड हंक से मिलकर वह कितनी खुश थीं. पत्नी शिल्पा और स्वाजनेगर को यूं
पोज देते हुए देख राज कुंद्रा को थोड़ी सी जलन भी हुई.
Ok now I am jealous!!! @TheShilpaShetty with the one and only @Schwarzenegger at the #PacAlgieri main event pic.twitter.com/D9xb1dLs4B
— Raj Kundra
(@TheRajKundra) November 23, 2014
दो दिनों पहले ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की पांचवी सालगिरह मनाई है. उस दिन तो शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर पतिदेव के लिए खूबसूरत सा संदेश दिया ही
था. मकाउ में राज कुंद्रा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए शिल्पा ने ट्वीट किया-
At the #MannyPacquiao fight
in Macau , ringside;) doesn't get better than this! @TheRajKundra ure anniversary
present;)
— SHILPA SHETTY (@TheShilpaShetty) November 23, 2014
इस मैच के दौरान हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन भी मौजूद थे. फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स' फेम स्टेलोन और स्वाजनेगर राज और शिल्पा की पीछे वाली सीट पर बैठेथे.
What a wonderful experience and yes that is #Arnold and #Sylvester behind us! We are the Expendables! :)
haha pic.twitter.com/5B4yRz2WiP
— SHILPA SHETTY (@TheShilpaShetty) November 23, 2014
बेशक खेल प्रेमी राज कुंद्रा के लिए ये मैच और शिल्पा शेट्टी के लिए हॉलीवुड की दो मशहूर हस्तियों से मिलने का मौका खास रहा.
Macau With love from @Swarzenegger &
@TheSlyStallone #Jermaine @TheShilpaShetty Jackson & many more ring side celebs pic.twitter.com/64tDKqnYHZ
— Raj Kundra (@TheRajKundra) November 23, 2014
80 और 90 की दशक में बॉक्स ऑफिस पर धूम धड़ाम करने वाले स्वाजनेगर और स्टैलोन अब दूसरों को रिंग में भिड़ते देखना पसंद कर रहे हैं. दोनों की उम्र भले ही
ढल रही हो, लेकिन दोनों ही हॉलीवुड एक्शन स्टार का अंदाज और उनका व्यक्तित्व बॉलीवुड समेत तमाम सिने प्रेमियों के दिल में सुपरहिट है. हाल ही में स्वाजनेगर एक
चर्चा में हिस्सा लेने भारत पहुंचे थे.