scorecardresearch
 

इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने किया डांस, ट्रोलर्स बोले- मुस्लिमों की भावनाएं आहत

इफ्तार पार्टी में गाना बजाने पर लोगों ने शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि शिल्पा को इफ्तार पार्टी में थोड़े सम्मान से पेश आना चाहिए था.

Advertisement
X
अपनी दोस्त की इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी
अपनी दोस्त की इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी

Advertisement

शिल्पा शेट्टी रविवार को अपनी फ्रेंड की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इफ्तार पार्टी में स्वीट डिश अफलातून खाते वक्त सभी एक्साइटेड हो गए. तभी अक्षय कुमार की फिल्म 'अफलातून' का गाना बजने लगता है और वे सभी डांस करने लगते हैं. जिसे लेकर अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.

इफ्तार पार्टी में गाना बजने से कई लोग नाराज हो गए और शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. आलोचकों का कहना है कि शिल्पा शेट्टी को इफ्तार पार्टी में थोड़े सम्मान से पेश आना चाहिए था.

Crazy dinner at my friend @minicadc ,who stuffed us with sooo much food that we slipped into #foodcoma ( a real Sunday binge) and now on a #sugarhigh .. so pls excuse the madness😅🤦🏻‍♀️🤣 #faloodacake ( if there can be anything like that!) #suterfeni and the 2.0 version of #aflatoon 🙈😂 #dessert #stuffed #friends #madness #cray #sundaybinge

Advertisement

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

वृद्धाश्रम में केले बांटने पर शि‍ल्पा का उड़ा मजाक, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

एक यूजर ने लिखा- ये इफ्तार पार्टी है या किटी पार्टी? ये इफ्तार टेबल पर क्यों डांस कर रहे हैं? कृप्या थोड़ा सम्मान दिखाएं. दूसरे यूजर ने लिखा- शिल्पा शेट्टी, मुझे माफ करिए लेकिन ये पोस्ट कर तुमने मुस्लिमों की भावनाओं को आहत किया है. एक ने लिखा- इफ्तार पार्टी में महिलाओं के सिर पर कपड़ा होना चाहिए और पार्टी में गाना या डांस नहीं होता.

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी नजर आए जिन्होंने शिल्पा शेट्टी का बचाव किया. उनका कहना है कि हर चीज में धर्म का एंगल लाना सही नहीं है. बता दें, शिल्पा के फ्रेंड की इफ्तार पार्टी में कई सारे स्वीट डिश थे. जिसमें फैनी, मालपुवा, फलूदा केक और अफलातून शामिल थे.

बेटे के बर्थडे पर शि‍ल्पा ने रखी शुगर फ्री पार्टी, लंदन से आए लॉलीपॉप

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस बेटे वियान के बर्थडे पर मुंबई के एक ओल्ड एज होम पहुंची थीं. शि‍ल्पा ने बेटे वियान के जन्मदिन से पहले वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजन्स को फल और मिठाई बांटते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो पर एक यूजर ने शि‍ल्पा को ट्रोल करते हुए लिखा कि एक्ट्रेस ने सस्ते फल बांटने के बाद इसका दिखावा सोशल मीडिया पर किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement