scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के बीच छिड़ी महाभारत, बेटे वियान ने नारद बनकर लगाई आग

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के घर की इस महाभारत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस और सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने कमेंट में लिखा, हाहहाहा सो क्यूट. हमारा बेबी वियान.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ
शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ

Advertisement

लॉकडाउन के बीच शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शिल्पा ही नहीं उनके पति राज कुंद्रा और बेटे वियान भी लगातार फनी वीडियो बनाकर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब शिल्पा ने एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिखा कि उनके घर में महाभारत छिड़ी है. शिल्पा और राज के बीच जंग छिड़ चुकी है. खास बात ये है कि ये महाभारत उनके बेटे वियान की वजह से शुरू हुई है.

क्यों शिल्पा शेट्टी की पति राज कुंद्रा संग छिड़ी जंग?

वीडियो में राज कुंद्रा डैडी जी हैं और शिल्पा शेट्टी मम्मी जी. वहीं उनके क्यूट बेटे वियान ने नारद का रोल प्ले किया है. वीडियो की शुरुआत में वियान डैडी जी को बताते हैं हैं कि उन्हें मम्मी जी ने मोटा बोला है. वहीं मम्मी जी को बताते हैं कि उन्हें डैडी जी ने आलसी बोला है. ये बात सुन दोनों ही भड़क जाते हैं. इसके बाद शुरू होती है डैडी जी और मम्मी जी के बीच जंग.

Advertisement

ट्वीट पर मचा हंगामा तो बोले रामायण के राम, कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं

View this post on Instagram

Daddyji aur Mummyji ke beech jung ched ke humaare Bete ji ne Sunday ka funda badal diya! Isiliye, our modern-day Mahabharat has modern-day problems and modern-day shastra 🧨⚔️😂😂😂 #SondaysBeLike Kaisa laga yeh yudh aapko? @rajkundra9 . . . . . #sundaysbelike #sonday #mahabharat #fun #gratitude #love #laughs

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

महाभारत की इस जंग में तीर कमान की बजाय मॉर्डन शस्त्र चलाए जाते हैं. आखिर में दोनों को पता चलता है कि दोनों के बीच ये गलतफहमी उनके बीच नारद ने कराई है. फिर डैडी जी और मम्मी जी नारद बने वियान पर अटैक करते हैं और वियान वहां से भाग निकलते हैं. वीडियो में वियान काफी क्यूट लग रहे हैं. उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के घर की इस महाभारत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कोरोना से जंग जीतने के बाद अब ब्लड डोनेट करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स

वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- हमारी मॉर्डन जमाने की महाभारत. डैडी जी और मम्मी दी के बीच जंग छेड़ कर हमारे बेटे जी ने संडे का फंडा बदल दिया. इसलिए हमारी मॉर्डन महाभारत में मॉर्डन प्रॉब्लम और शस्त्र हैं. कैसा लगा ये युद्धा आपको? इस वीडियो को फैंस और सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने कमेंट में लिखा- हाहहाहा सो क्यूट. हमारा बेबी वियान.

Advertisement

Advertisement
Advertisement