scorecardresearch
 

कार्त‍िक आर्यन को देखकर श‍िल्पा शेट्टी को याद आए अक्षय कुमार

छोटे पर्दे के पॉपुलर डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में रव‍िवार रात लुका-छुपी की स्टार कास्ट कार्त‍िक आर्यन और कृत‍ि सेनन पहुंचे. दोनों स्टार्स के गानों पर सुपर डांसर के कंटेस्टेंट ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

Advertisement
X
कृत‍ि सेनन, कार्त‍िक आर्यन, श‍िल्पा शेट्टी  PHOTO: इंस्टाग्राम
कृत‍ि सेनन, कार्त‍िक आर्यन, श‍िल्पा शेट्टी PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

छोटे पर्दे के पॉपुलर डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में रव‍िवार रात 'लुका-छुपी' की स्टार कास्ट कार्त‍िक आर्यन और कृत‍ि सेनन पहुंचे. दोनों स्टार्स के गानों पर सुपर डांसर के कंटेस्टेंट ने शानदार परफॉर्मेंस दी. लेकिन शो में कुछ ऐसा हुआ कि श‍िल्पा शेट्टी को अपने को स्टार अक्षय कुमार की याद आ गई.

दरअसल, हुआ यूं कि शो में बतौर गेस्ट आए कार्त‍िक आर्यन को देखकर श‍िल्पा ने कहा, "मैं काफी देर से नोट कर रही हूं. आपको देखकर मुझे किसी की की याद आ गई." इस सवाल का जवाब सबने पूछा तो श‍िल्पा ने कहा, "आप कार्त‍िक आर्यन KA हैं. लेक‍िन मुझे AK की याद आ गई." इस पर सबने श‍िल्पा से पूछा ये AK कौन है? श‍िल्पा ने कहा, "अक्षय कुमार, कार्त‍िक मुझे अक्षय कुमार के यंगर वर्जन लगते हैं."

Advertisement

ये सुनकर कार्त‍िक पहले तो शरमा गए. फिर बोले ये मेरे ल‍िए बहुत बड़ा कॉम्पल‍िमेंट है. कार्त‍िक और श‍िल्पा शेट्टी के बीच इस खास बॉन्ड के बाद दोनों स्टार्स से ऑड‍ियंस ने अक्षय कुमार के गाने पर डांस करने की र‍िक्वेस्ट की. श‍िल्पा और कार्त‍िक ने सुपरह‍िट नंबर, ये खबर छपवा दो अखबार में... गाने पर डांस किया. बता दें अक्षय कुमार के सुपरह‍िट नंबर ये खबर छपवा दो अखबार में... गाने को कार्त‍िक आर्यन और कृत‍ि सेनन की फिल्म लुका-छुपी में ल‍िया गया है. गाने के रीमेक वर्जन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Tune in to #SuperDancerChapter3 to find out why Kartik Aaryan reminds our super judge Shilpa Shetty Kundra of Akshay Kumar! Watch the #GrandparentsSpecial episode on Sun at 8 PM. @kartikaaryan @theshilpashetty @kritisanon @anuragsbasu @geeta_kapurofficial @iamparitoshtripathi @rithvik_d

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

View this post on Instagram

#Repost @theshilpashetty ・・・ Such a cracker of an #episode ( Sunday) with the pretty @kritisanon who’s as sweet as a Barfi 💖and #KA @kartikaaryan who’s an absolute charmer 🔥and the #badshah of #monologue . Wishing you guys the very best .. can’t wait to see #lukachuppi .🤗💪♥️🧿🎉 #entertainment #fun #movie #latest #friends #rotfl

Advertisement

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

View this post on Instagram

#SuperDancerChapter3 mein ho rahi hai jugalbandi, lekin kuch alag type ki. Dekhiye TRP Mama aur Kartik Aaryan ke beech yeh dialogue baazi aaj #SuperDancerChapter3 ke #GrandparentsSpecial episode mein, raat 8 baje.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

फिल्म लुका-छुपी 1 मार्च को र‍िलीज हुई है. फिल्म को फैंस का जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने दो द‍िन में 18 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ल‍िव इन र‍िलेशनशिप के मुद्दे पर बनी कॉमेडी ड्रामा है.

Advertisement
Advertisement