शिल्पा शेट्टी को ब्रिटिश रियलिटी शो 'बिग ब्रदर 5' से एक नयी पहचान मिली थी. इस रियलिटी शो ने शिल्पा को काफी कुछ दिया था. शायद 'बिग ब्रदर 5' का ही कमाल था जो शिल्पा के लिए हाल ही में एक अमेरिकन टीवी शो 'रॉयल्स' करने का ऑफर आया लेकिन शिल्पा ने ये ऑफर ठुकरा दिया है.
सूत्रों की मानें तो, 'प्रोड्यूसर्स ने शिल्पा शेट्टी को पॉपुलर टेलीविजन शो 'रॉयल्स' के लिए प्रस्ताव रखा लेकिन शिल्पा के पास डेट्स नहीं होने के कारण उन्हें इस प्रस्ताव को ना कहना पड़ा. शो की टीम चाहती थी कि जुलाई के दूसरे हफ्ते से 20 दिनों तक शो की शूटिंग हो लेकिन शिल्पा के प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते यह मुमकिन नहीं था.'
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक अमेरिकन टीवी शो में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं.