scorecardresearch
 

हरमन बावेजा से शिल्पा शेट्टी ने कहा, तू मेरे टाइप का नहीं

शिल्पा शेट्टी के चाहने वालों के लिए खुशखबरी. राजस्थान रॉयल्स की मालकिन और ढिश्कियाऊं के साथ प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रही यह हसीना अपनी इसी फिल्म में आइटम नंबर भी करती नजर आएंगी.

Advertisement
X

शिल्पा शेट्टी के चाहने वालों के लिए खुशखबरी. राजस्थान रॉयल्स की मालकिन और ढिश्कियाऊं के साथ प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रही यह हसीना अब आइटम नंबर भी करती नजर आएगी. यह आइटम नंबर उन्होंने अपनी ही फिल्म में किया है. ढिश्कियाऊं के गाने का टाइटल है तू मेरे टाइप का नहीं है.

Advertisement

इस डांस नंबर में वे हरमन बावेजा के साथ कदम-से-कदम मिला रही हैं. गाने को रेट्रो फील दिया गया है. गाने को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है और गाने को स्नेहाल खनवलकर ने गाया है.

गाने में शिल्पा शेट्टी गजब ढा रही हैं. फिल्म 28 मार्च को रिलीज हो रही है. उनकी क्रिकेट टीम तो हमेशा आइपीएल में धमाल मचाती नजर आती है, देखते हैं उनके आइटम सांग की वजह से फिल्म कितने आगे तक जाती है.

Advertisement
Advertisement