देश भर में लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार्स भी घर पर समय बिता रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स घर पर बैठकर म्यूजिक, पेंटिंग, फिटनेस, कुकिंग, घर की सफाई जैसी कई गतिविधियों में व्यस्त हैं और सोशल मीडिया के सहारे फैंस को लगातार अपडेट्स दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने बेटे से मसाज लेते हुए नजर आ रही हैं और इसके बदले वो शिल्पा से केक की डिमांड करता है.
शिल्पा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा का 7 साल का बेटा विवान उन्हें बॉडी मसाज दे रहा है. इस मसाज के बदले वो केक की डिमांड करने लगता है जिसे शिल्पा ने बेक किया है. उनका बेटा ये भी कहता है कि ये केक डबल लेयर्ड होना चाहिए. शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मेरी मां हमें शूट कर रही है लेकिन वे एक बेहद खास मोमेंट को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहीं.
View this post on Instagram
उम्मीद है कि हम सभी इन मुश्किल हालातों से बेहतर होकर निकलेंगे: शिल्पा
उन्होंने आगे लिखा, इस वीडियो को देखने के बाद मुझे एहसास होता है कि बच्चे होना बेहद सुखद अहसास है. वो भी ऐसे बच्चे जिनके साथ आप दोस्त भी हो सकते हैं और जिनसे आप महत्वपूर्ण चीजों को लेकर बात कर सकते हैं. मैं बेहद खुश हूं कि मेरा बेटा सबसे रिस्पेक्ट के साथ पेश आता है, सेंसिबल है और इतनी छोटी उम्र से ही चीजों को समझता है. मैं उसके साथ बातचीत काफी इंजॉय करती हूं. इसी के साथ ही मैं सभी पेरेंट्स और बच्चों के लिए स्पेशल प्रार्थना भी करना चाहती हूं जो इस मुश्किल समय में है. उम्मीद करती हूं कि हम सब इन कठिन हालातों से स्ट्रॉन्ग होकर निकलेंगे. आप सब घर में रहिए. सुरक्षित रहिए. #IndiaFightsCorona.