जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी. शिल्पा ने अपने बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनके बेटे दही हांडी फोड़ते हुए देखा जा सकता है.
शिल्पा ने लिखा, "जय कन्हैया लाल की, पहली बार मेरे छोटे कान्हा, हमारा बेटा वियानराज दही हांडी फोड़ने की कोशिश करता हुआ. सबको जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई."
अमिताभ ने ट्विटर पर दही हांडी फोड़ते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. इसके अलावा उन्होंने पत्नी जया बच्चन के साथ भी जन्माष्टमी स्पेशल पोस्टर्स शेयर किए हैं.
T 2920 - Janamashtami ki anek shubhkamanayein pic.twitter.com/fFXAKLfshg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 2, 2018
T 2921 - " कस्तुरी तिलकम् ललाट पटले, वक्षःस्थले कौस्तुभम् "
" गोविंद दामोदर माधवेति " " करारविंदे न पदारविंदम "
" नारायणम् निराकारम् नरवीरम् नरोत्तमम् ।
नरसिंहम् नागनाथं च त्वं वंदे नर कान्तकम् ॥
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय "
*श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 3, 2018
सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, "कृष्ण कहते हैं, यदि आप जो चाहते हैं उसके लिए लड़ नहीं सकते, तो जो आपने खो दिया है, उसके लिए न रोएं. धर्म के मार्ग का पालन करें और वह आपकी मदद करेगा. खुद पर यकीन करें. जन्माष्टमी की बधाई."
साजिद खान: सभी को जन्माष्टमी की बधाई.
ऋषि कपूर ने भी फैन्स को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.
सबको जन्माष्टमी त्योहार की शुभ कमाएँ pic.twitter.com/WKmWauk4W3
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 3, 2018